टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म 2 अक्टूबर यानि गांधी जयंती को रिलीज हुई है। फैंस के अंदर शानदार ट्रेलर के बाद से ही फिल्म को लेकर खासा उत्साह है। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है। इस फिल्म से आम जनता से लेकर सेलेब्स तक से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
इस फिल्म की कहानी एक भारतीय फौजी कबीर (ऋतिक रोशन) पर आधारित है। जो एक स्पेशल एजेंट के रूप में काम करता है। फिल्म में दिखाया है कि किस तरह से बाद में ऋतिक किस तरह एक बुरा इंसान बन जाता है और स्पेशल एजेंट की जगह खालिद (टाइगर श्रॉफ) लेते है। आइए जानते हैं सेलेब्स को फिल्म कैसी लगी।
वॉर मूवी में क्या है स्पेशल
53 सेकंड में ही आपको साफ हो जाएगा कि फिल्म में टागइर और ऋतिक एक दूसरे के खिलाफ नजर आने वाले हैं। इसमें दोनों के जबरदस्त बाइक और कार एक्शन भी दिखने को मिलने वाले है। वहीं टीजर में वाणी कपूर 2 सेकंड के लिए महज दिख रही हैं।
बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं। इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने अपने बैनर यश राज फिल्म्स तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म वॉर 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती पर रिलीज हो रही है।