मोदी बायोपिक पर बोले विवेक ऑबेरॉय- शूटिंग के बाद शायद मैं बेहतर इंसान बन जाऊं, बार-बार नहीं मिलता ऐसा मौक

By भाषा | Published: January 8, 2019 01:55 AM2019-01-08T01:55:17+5:302019-01-08T01:55:17+5:30

पीएम नरेन्द्र मोदी बायोपिक: इस फिल्म का पोस्टर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की उपस्थिति में 27 भाषाओं में जारी किया गया।

Vivek Oberoi says Role of lifetime on poster release of PM Narendra Modi biopic | मोदी बायोपिक पर बोले विवेक ऑबेरॉय- शूटिंग के बाद शायद मैं बेहतर इंसान बन जाऊं, बार-बार नहीं मिलता ऐसा मौक

मोदी बायोपिक पर बोले विवेक ऑबेरॉय- शूटिंग के बाद शायद मैं बेहतर इंसान बन जाऊं, बार-बार नहीं मिलता ऐसा मौक

अभिनेता विवेक ऑबेरॉय एक बायोपिक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के स्वघोषित प्रशंसक ऑबेरॉय ने कहा कि इस तरह के किरदार निभाने का मौका जीवन में कभी-कभी ही मिल पाता है। 

इस बायोपिक का निर्देशन उमंग कुमार कर रहे हैं। इससे पहले कुमार ‘मैरी कॉम’ और ‘सरबजीत’ जैस बायोपिक फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। 


इस फिल्म के पोस्टर लॉन्च के मौके पर अभिनेता ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद और वह और अच्छे इंसान और अच्छे अभिनेता बनेंगे। 


अभिनेता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं बेहद खुश हूं। आज मैं वह महसूस कर रहा हूं जो 16 साल पहले ‘कंपनी’ फिल्म के दिनों में किया करता था। मुझे उसी तरह की उत्सुकता और भूख (अभिनय की) महसूस हो रही है। ऐसा अवसर किसी भी अभिनेता को कभी कभार ही मिलता है। मेरा विश्वास है कि जब इस फिल्म की शूटिंग खत्म होगी तो मैं अच्छा अभिनेता और एक अच्छा इंसान बन जाऊंगा।' 

इस फिल्म का पोस्टर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की उपस्थिति में 27 भाषाओं में जारी किया गया। खबर के अनुसार बायोपिक के लिए विवेक ने अपनी बॉडी पर मेहनत करनी शुरू कर दी है और इसकी शूटिंग के लिए दिल्ली, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को चुना गया है। इसमें मोदी के जीवन के सभी उतार चढ़ाव को दिखाया जाएगा। इस फिल्म को उमंक कुमार पेश कर रहे हैं। 

प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में मई, 2014 में अभिनेता अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। 

Web Title: Vivek Oberoi says Role of lifetime on poster release of PM Narendra Modi biopic

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे