ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन दिनों एक से एक नायाब फिल्में और कंटेंट को पेश किया जा रहा है। इसी बीच जी5 पर एक शानदार फिल्म पेश की गई है।आज ही नेटफ्लिक्स पर 'चोक्ड (Choked)' रिलीज हुई है तो वहीं ZEE5 पर 'चिंटू का बर्थडे (Chintu Ka Birthday)' ने दस्तक दी हैइरान युद्ध के दौरान लगे लॉकडाउन में एक मिडिल क्लास परिवार अपने 6 साल के बेटे चिंटू का बर्थडे मनाने की तैयारी करता है। फिल्म बहुत सिंपल और परेशानियों से घिरते परिवार की है।
कैसी है फिल्म
'चिंटू का बर्थडे (Chintu Ka Birthday)' की कहानी मदन तिवारी और उनके परिवार की है। मदन तिवारी आरओ बेचते हैं, और इराक में रहते हैं। इस समय सद्दाम हुसैन का शासन खत्म हो चुका है और अब अचानक से अमेरिकी वहां आ चुके हैं। इसी बीच उनके बेटे चिंटू का जन्मदिन आता है, खराब हालातों में चिंटू का जन्मदिन अभी तक सही ढंग से नहीं मनाया जा सकता है।
वहीं, चिंटू छह साल का होने वाला है, और पूरी तैयारियों से जन्मदिन मनाने का प्लान है, लेकिन तभी हमले शुरू हो जाते हैंषकेक नहीं आ पाता है। साथ ही देखेंगे किस तरह से चिंटू के घर सैनिक घुस आते हैं और उसके पिता की पिटाई करते हैं। संकट घड़ी में कैसे पूरा परिवार साथ है बच्चे का छोटा सा सपना पूरा करने के पूरा परिवार लगा है। ये सब कुछ इस फिल्म में आपको देखने को मिलेगा।
फिल्म का प्रभाव
फिल्म 1 घंटे 23 मिनट की है. ऐसे में निर्माता ने फिल्म की कहानी कहने में बिल्कुल भी समय बर्बाद नहीं किया है। देवांशु कुमार और सत्यांशु सिंह ने 'चिंटू का बर्थडे (Chintu Ka Birthday)' का डायरेक्शन काफी कसा हुआ रखा है। फिल्म में बेहद प्यार करने वाले अभिभावक विनय पाठक, तिल्लोतमा शोम आपको देखने को मिलेंगे जिनका अभिनय शानदार है। ZEE5 की यह फिल्म इमोशंस, कॉमेडी और बच्चों की भावनाओं को लेकर बहुत ही प्यारी फिल्म है