WATCH: विक्रांत मैसी और रोडीज फेम रघु राम के बीच सेट पर हुई लड़ाई, दोनों के बीच हुई गाली-गलौच

By रुस्तम राणा | Updated: August 4, 2024 13:59 IST2024-08-04T13:58:08+5:302024-08-04T13:59:56+5:30

कभी टीवी पर साइड रोल निभाने वाले विक्रांत ने ओटीटी और बॉलीवुड का रुख किया। हाल ही में एक्टर '12वीं फेल' में अपने शानदार अभिनय को लेकर सुर्खियों में थे। 

Vikrant Massey gets into heated argument with Roadies fame Raghu Ram on sets, video goes viral | WATCH: विक्रांत मैसी और रोडीज फेम रघु राम के बीच सेट पर हुई लड़ाई, दोनों के बीच हुई गाली-गलौच

WATCH: विक्रांत मैसी और रोडीज फेम रघु राम के बीच सेट पर हुई लड़ाई, दोनों के बीच हुई गाली-गलौच

Highlightsविक्रांत मैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैजिसमें 'रोडीज' होस्ट कर चुके रघु राम उनसे झगड़ते नजर आ रहे हैंवीडियो देखने के बाद यूजर्स इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं

Viral Video: विक्रांत मैसी उन चंद सफल सितारों में से एक हैं, जिन्होंने टीवी से अपना सफर शुरू किया और बॉलीवुड पर छा गए। कभी टीवी पर साइड रोल निभाने वाले विक्रांत ने ओटीटी और बॉलीवुड का रुख किया। हाल ही में एक्टर '12वीं फेल' में अपने शानदार अभिनय को लेकर सुर्खियों में थे। 

इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई और उन्होंने '12वीं फेल' के लिए फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी जीता। लेकिन, इसी बीच एक्टर किसी और वजह से चर्चा में हैं। विक्रांत मैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 'रोडीज' होस्ट कर चुके रघु राम उनसे झगड़ते नजर आ रहे हैं। दोनों का यह वीडियो देख लोग हैरान हैं और दोनों के बीच लड़ाई की वजह जानना चाहते हैं।

वीडियो में विक्रांत मैसी किसी सेट पर नजर आ रहे हैं और उनके साथ रघु राम भी नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे दोनों किसी शूट की तैयारी कर रहे हैं। वीडियो में विक्रांत कहते हैं, 'यार अर्जुन अगर ये ऐसे ही बकवास करता रहा तो मैं जा रहा हूं।' ये सुनकर रघु गुस्सा हो जाता है और कहता है, 'हर बार नहीं कर पाओगे, निकल जाओ यहां से। मुझे जो कहना है कहूंगा। जाओ घर।' 

जवाब में विक्रांत रघु को गाली देते हुए कहता है, 'समझ क्या रखा है तू अपने आप को? आज मैं यहां हूं, इसलिए तू भी यहां है।' इसके बाद रघु राम गुस्सा हो जाता है और खाना जमीन पर फेंक देता है और गाली देते हुए चला जाता है। रघु को ऐसे देख विक्रांत कहता है, 'ये ऐसा ही है, पागल।'


वीडियो देखने के बाद यूजर्स इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ का कहना है कि यह पब्लिसिटी स्टंट है, जबकि कुछ इसे असली बता रहे हैं और रघु राम पर निशाना साध रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, 'मैं कल्पना कर रहा हूं कि विक्रांत कह रहे हैं- अबे ओ.. चंबल का हूं समझा।' एक अन्य ने लिखा, 'क्या आपने गुड्डू भैया को बुलाया?' वीडियो पर ऐसे और भी कमेंट हैं, जिसमें यूजर्स अंदाजा लगा रहे हैं कि वीडियो स्क्रिप्टेड है और जल्द ही किसी फूड ब्रांड का विज्ञापन बन सकता है।

फिर आई हसीन दिलरुबा में नजर आएंगे विक्रांत मैसी

वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' को लेकर चर्चा में हैं, जो 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म में तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं और सनी कौशल भी इसका हिस्सा होंगे। इसके अलावा फिल्म में जिमी शेरगिल और आदित्य श्रीवास्तव जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

Web Title: Vikrant Massey gets into heated argument with Roadies fame Raghu Ram on sets, video goes viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे