सुशांत के पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर उठ रहे हैं कई सवाल, वकील ने किया कुछ बातें गायब होने का जिक्र

By अमित कुमार | Updated: August 21, 2020 09:10 IST2020-08-21T09:10:18+5:302020-08-21T09:10:18+5:30

सुशांत सिंह राजपूत की ओर से केस लड़ रहे वकील विकास सिंह ने कुछ अहम बातों का जिक्र किया है। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने सुशांत की हत्या पर शक जताया है।

Vikas Singh lawyer of Sushant Singh Rajput father Said Chances of Murder is Very Very High | सुशांत के पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर उठ रहे हैं कई सवाल, वकील ने किया कुछ बातें गायब होने का जिक्र

विकास सिंह ने सुशांत केस को लेकर कही यह बात। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsविकास सिंह ने पुलिस पर इस केस में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। वकील अपनी बातों से सुशांत की हत्या का शक जता रहे हैं। वकील ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट मुझे देखने को मिली है उसमें टाइम ऑफ डेथ नहीं है।

सुशांत सिंह राजपूत केस की गुत्थी सुलझाने के लिए अब सीबीआई पर भरोसा किया गया है। एक्टर की मौत आत्महत्या है या हत्या? इस बात का खुलासा सीबीआई जल्द ही कर सकती है। वहीं सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह लगातार मुंबई पुलिस के काम करने के तरीकों पर सवाल खड़े कर रहे हैं। विकास सिंह ने पुलिस पर इस केस में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। 

हाल ही में विकास सिंह ने आज तक के साथ खास बातचीत में एक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तमाम बातों का जिक्र नहीं किया गया है. मौत से पहले सुशांत के जूस लेने की बात कही गई थी। रिपोर्ट में जूस का जिक्र नहीं है। इसके अलावा उन्होंने और भी कई बातों का जिक्र किया। वकील अपनी बातों से सुशांत की हत्या का शक जता रहे हैं। 

बेड से कूदकर कैसे लटकेंगे सुशांत

 उन्होंने आगे कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट मुझे देखने को मिली है उसमें टाइम ऑफ डेथ नहीं है। टाइम ऑफ डेथ बहुत महत्वपूर्ण है, इसी से स्पष्ट हो सकता है कि उन्हें मार के लटकाया गया या लटककर मरे। विकास सिंह ने कहा कि एक साधारण व्यक्ति भी समझ सकता है कि अगर आप लटक कर मरना चाहते हैं तो आप एक स्टूल पर चढ़ेंगे, आप बेड से कूदकर कैसे लटकेंगे।

जल्द सच आ जएगा सबके सामने

वहीं विकास सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की जीत है। सुप्रीम कोर्ट ने हमारे पक्ष में सभी बिंदुओं पर फैसला सुनाया। कोर्ट ने यह भी साफ किया कि पटना में दर्ज एफआईआर सही थी। अब सीबीआई अपनी जांच शुरू करेगी और सुशांत के परिवार को उनकी मौत का सच पता चल सकेगा। 

Web Title: Vikas Singh lawyer of Sushant Singh Rajput father Said Chances of Murder is Very Very High

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे