एक्टर विद्युत जामवाल अपनी बॉडी स्टंट सीन के लिए फैंस के बीच जाने जाते हैं। एक्टर को एक मारमीट मामले से कोर्ट ने बरी किया है। 12 साल बाद बांद्रा कोर्ट ने सुनवाई करते हुए एक्टर को मामले से बरी किया है।
विद्युत जामवाल पर 2007 में एक बिजनेस मैन के सिर पर बोतल फोड़ने का आरोप लगा था। इसमें एक्टर का एक साथ भी था। इसी केस में निर्दोष करारते हुए कोर्ट ने बरी कर दिया है।
वहीं, अगर विद्युत जामवाल इसमें दोषी पाए जाते तो उनको 3 साल तक की सजा हो सकती थी। एक्टर पर मारपीट के अलावा दंगा करने करने का आरोप भी लगा था।