सोनू सूद से विद्युत जामवाल ने कहा- मुझे मेरी नरगिस से मिला दो...एक्टर ने दिया दिल जीतने वाला जवाब

By अमित कुमार | Updated: August 15, 2020 15:18 IST2020-08-15T15:18:43+5:302020-08-15T15:18:43+5:30

सोनू सूद लोगों की हर तरीके से मदद कर रहे हैं। घर पहुंचाने से लेकर नए घर दिलाने तक हर जरूरतमंद के लिए सोनू सूद खुशी-खुशी काम कर रहे हैं।

Vidyut Jammwal approaches Sonu Sood to find his Nargis | सोनू सूद से विद्युत जामवाल ने कहा- मुझे मेरी नरगिस से मिला दो...एक्टर ने दिया दिल जीतने वाला जवाब

विद्युत को मिला सोनू का दिलचस्प जवाब। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlights विद्युत जामवाल ने अब सोशल मीडिया पर सोनू सूद से मदद मांगी है। विद्युत जामवाल के अस ट्वीट पर सोनू सूद ने बिना देर किए ही दिलचस्प जवाब दिया है। सोनू सूद और विद्युत जामवाल के इन ट्वीट्स पर फैंस भी लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल की फिल्म 'खुदा हाफिज' 14 अगस्त 2020 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म को दर्शकों की ओर से मिक्सड रिव्यू मिल रही है। कुछ लोगों को फिल्म की कहानी अच्छी लग रही है तो कुछ इसके स्क्रीनप्ले पर सवाल खड़े कर रहे हैं। विद्युत जामवाल ने अब सोशल मीडिया पर सोनू सूद से मदद मांगी है। 

दरअसल, विद्युत जामवाल ने सोनू सूद को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा- 'मुझे मेरी नरगिस वापस चाहिए, और अब तक कोई पता नहीं सोनू सूद सुना है बिछड़े हुए लोगों को आप मिला रहे हैं, क्या मेरी भी मदद करेंगे? #FindNargis?#KhudaHaafiz'। विद्युत जामवाल के अस ट्वीट पर सोनू सूद ने बिना देर किए ही दिलचस्प जवाब दिया है। 

विद्युत को मिला सोनू का दिलचस्प जवाब

विद्युत को जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा, 'भाई विद्युत जामवाल इसके लिए तो नोमान जाना पड़ेगा और ये काम तो सिर्फ तुम ही कर सकते हो। वैसे हमारे ट्विटर के लोग क्या आप हमारी हेल्प करोगे नरगिस को ढूंढने में? #KhudaHaafiz'। सोनू सूद और विद्युत जामवाल के इन ट्वीट्स पर फैंस भी लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं। ये दोनों ही स्टार फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं। 

फैंस के बीच रियल स्टार बन चुके हैं सोनू सूद 

सोनू सूद की बात करें तो लॉकडाउन के बाद से ही वह लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने से लेकर गरीब-बेसहारा लोगों को छोटी-छोटी मदद करने तक सोनू सूद आगे रहे हैं। यही वजह है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान सोनू सूद की पॉपुलैरिटी दूसरे अभिनेताओं की तुलना में कई गुना बढ़ गई है। 

Web Title: Vidyut Jammwal approaches Sonu Sood to find his Nargis

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे