इन दिनों अपनी फिल्म 'मिशन मंगल' की सफलता एन्ज्वॉय कर रहीं एक्ट्रेस विद्या बालन के प्रेग्नेंट होने की चर्चाएं कुछ दिनों से बॉलीवुड गलियारे में चल रहे हैं. विद्या ने साल 2012 में सिद्धार्थ रॉय कपूर संग शादी रचाई. दोनों अपनी जिंदगी में खुश तो बहुत हैं, लेकिन उन्होंने अब तक कोई खुशखबरी नहीं सुनाई है.
ऐसे में विद्या की प्रेग्नेंसी की खबरों ने सबका ध्यान खींच लिया है. हाल में विद्या को ब्लैक कलर के आउटफिट में स्पॉट किया गया था. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. अपने आउटफिट के साथ उन्होंने डेनिम जैकेट को टीमअप किया है. इसी वीडियो को देख कर लोग उनके प्रेग्नेंट होने के कयास लगा रहे हैं.
इससे पहले प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर की प्रेग्नेंसी की भी ऐसी ही खबरें आई थीं, जो झूठी साबित हुई.