'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' के बाद विक्की कौशल का कद बढ़ गया है. यही वजह है कि करण जौहर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'तख्त' में उन्हें भी रणवीर सिंह जितना ही दमदार किरदार देने जा रहे हैं. इसलिए उन्होंने विक्की के किरदार को दोबारा लिखना शुरू कर दिया है.
इस फिल्म में रणवीर जहां दारा शिकोह का किरदार निभाने वाले हैं, वहीं विक्की कौशल औरंगजेब के रोल में होंगे. विक्की ने कहा, ''मैं इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हूं. फिल्म में मेरा किरदार काफी अलग है, जिसके लिए मुझे खास तैयारी करनी होगी. यह किरदार मुझसे बहुत ज्यादा मेहनत की डिमांड करेगा, जिसके लिए मैं तैयार हूं.
मैं अभी केवल इतना कह सकता हूं कि 'तख्त' मेरे अब तक के करियर की सबसे कठिन फिल्म है.'' इस मल्टीस्टारर फिल्म में अनिल कपूर शाहजहां का किरदार निभाएंगे. फिल्म में करीना कपूर, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, भूमि पेडणेकर भी अहम किरदार में नजर आएंगी.