अलविदा रीता भादुड़ी: दो एक्ट्रेस दोस्त एक का जन्मदिन बन गया दूसरी का अंतिम दिन
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 17, 2018 18:11 IST2018-07-17T11:23:51+5:302018-07-17T18:11:48+5:30
Veteran Actress Rita Bhaduri Death: रीता भादुड़ी 70 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा थीं. सबसे दुःख की बात यह है की उनका अंतिम संस्कार उस ही दिन हो रहा है जिस दिन उनकी दोस्त का जन्मदिन है.

Veteran Actress Rita Bhaduri Death:Zarina Wahab and Rita Bhaduri were Classmates in Film and Television Institute of India (FTII)
मुंबई, 17 जुलाई: रीता भादुड़ी भारतीय सिनेमा और टीवी का एक बेहद जाना पहचाना नाम है. कल रात हुए उनके अकस्मात निधन ने पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गयी है.
भाग्य की विडंबना भी अजीब है, कल रात को रीता भादुड़ी का निधन हुआ और उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 12 बजे किया जायेगा, आज का दिन उनमकी दोस्त का जन्मदिन है. रीता भादुड़ी ने अपने अभिनय की शिक्षा फिल्म और टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (FTII), पुणे से ली थी. रीता भादुड़ी इस इंस्टिट्यूट के 1973 बैच की स्टूडेंट रही थीं. यहाँ पर उनके साथ ज़रीना बहाव भी अध्ययन कर रही थीं. ज़रीना बहाव और रीता भादुड़ी क्लासमेट ही नहीं अच्छी दोस्त भी थीं. दोनों ने ही अपने अभिनय जीवन की शुरुआत हिंदी सिनेमा से आस - पास शुरू की.

आज ज़रीना बहाव का जन्म दिन है. ज़रीना बहाव ने 1970 में फिल्म चितचोर से बतौर एक्ट्रेस शुरू किया था. वहीदा का जन्म विशाखपट्टनम में एक मुश्लिम परिवार में हुआ था और उनको तेलुगु बोलने में महारथ हासिल है.
वहीं रीता भादुड़ी ने उनसे दो साल पहले ही फिल्म तेरी तलाश में से अपने अभिनय जीवन की शुरुआत की थी. आज जहां ज़रीना बहाव अपना बर्थडे मन रही है वहीं रीता भादुड़ी ने इस संसार को आज ही के दिन अलविदा कह दिया. रीता भादुड़ी और ज़रीना बहाव ने एक साथ फिल्म 'सावन को आने दो' में काम भी किया था जिसमें अरुण गोविल भी बतौर हीरो थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल साबित हुई थी.
Breaking News: किडनी खराब होने की वजह से मशहूर टीवी एक्ट्रेस रीता भादुड़ी का निधन
अलविदा रीता भादुड़ी: ...जब एक गाने ने इस एक्ट्रेस को बना दिया था फेमस
Pics: 62 साल की उम्र में मशहूर एक्ट्रेस रीता भादुड़ी का निधन
अलविदा रीता भादुड़ी: गुजराती सिनेमा की सबसे फेमस अभिनेत्री का नहीं था गुजरात से कोई कनेक्शन
अलविदा रीता भादुड़ी: मुंबई में आज दोपहर 12 बजे इस जगह होगा भादुड़ी का अंतिम संस्कार