शाहरुख खान की 'दादी' अवा मुखर्जी ने दुनिया को कहा अलविदा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 17, 2018 02:56 PM2018-01-17T14:56:04+5:302018-01-17T17:33:28+5:30

अवा मुखर्जी की मृत्यु 15 जनवरी को मुंबई में हुई, उन्होंने 88 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है।

Veteran actor Ava Mukherjee, who played Shah Rukh Khan’s grandmother in Devdas, dies at 88 | शाहरुख खान की 'दादी' अवा मुखर्जी ने दुनिया को कहा अलविदा

शाहरुख खान की 'दादी' अवा मुखर्जी ने दुनिया को कहा अलविदा

शाहरुख खान की ऑनस्क्रीन दादी अवा मुखर्जी ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया है। अवा मुखर्जी की मृत्यु 15 जनवरी को मुंबई में हुई। उन्होंने 88 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। हिंदी सिनेमा में अवा का योगदान सराहनीय है। अवा मुखर्जी को फैंस ने बड़े पर्दे, छोटे पर्दे और ऐड में भी देखा गया। अवा मुखर्जी ने साल 1963 में एक बंगाली फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

साल 2000 में अवा फिल्म ‘स्निप’ में नजर आई थीं। वहीं अवा ने शाहरुख खान के साथ भी काम किया। अवा संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ में शाहरुख बने देवदास की दादी बनी नजर आई थीं, जिसमें उनके रोल को खासा पसंद भी किया गया था, यह फिल्म साल 2002 में आई थी।

उन्हें राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘डरना जरूरी है’ में भी दिखी थीं। साल 2009 में आई फिल्म ‘डिटेक्टिव नानी’ में अवा ने लीड रोल प्ले किया था। यह फिल्म अवा मुखर्जी की बेटी रोमिला मुखर्जी ने ही डायरेक्ट की थी।

Web Title: Veteran actor Ava Mukherjee, who played Shah Rukh Khan’s grandmother in Devdas, dies at 88

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे