कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से फिल्म जगत में भी काम बंद हो गया है ऐसे में बॉलीवुड के सितारे घर में अपना समय बिता रहे हैं। देश में लॉकडाउन का कारण ही कुछ हद तक स्थिति संभली हुई है। कोरोना के कारण लोगों की जिंदगी पिछले दो महीनों से बिल्कुल बदल सी गई है। ऐसे में गरीब और मदूर वर्ग के लोगों को कई कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है।
लॉकडाउन के कारण थिएटर्स बंद हैं और फिल्में भी रिलीज नहीं हो पा रही है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से कनेक्ट रहने की कोशिश कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने हाल ही में अपने फैंस से इंस्टाग्राम लाइव चैट पर बात की। इस दौरान उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। फैंस के साथ उन्होंने खुद से जुड़ी हुई कई कहानियां शेयर कीं।
इस दौरान उनसे उनके करियर का सबसे इमोशनल सीन के बारे में भी पूछा गया। एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए वरुण धवन ने कहा कि वह शूजित सरकार की फिल्म 'अक्टूबर' का सीन करते-करते वह काफी इमोशनल हो गए थे। वरुण के मुताबिक सीन को करते-करते वह इतने इमोशनल हो गए कि सच में रोने लगे और सीन खत्म होने के बाद भी उनकी आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही वरुण धवन ने अपने वेकेशन के मजेदार दिनों को याद करते हुए एक फोटो को शेयर करके नताशा को बर्थडे विश किया था। वरुण ने इंस्टाग्राम पर इस फोटो को पोस्ट करके लिखा, "हैप्पी बर्थडे नता, यूएफसी से पहले मैं तुम्हें चुनूंगा।