फिल्म 'जुग-जुग जियो' की शूटिंग से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस फिल्म के सेट से कुछ लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर है। फिलहाल, फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी और नीतू कपूर कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चारों कलाकारों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट गुरुवार शाम आई है। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। फिल्म से जुड़े सूत्रों की मानें तो वरुण धवन, अनिल कपूर, नीतू कपूर और कियारा अब शूटिंग छोड़कर घर के लिए निकल गए हैं। ये सभी कलाकार आइसोलेशन में रहेंगे। हाल ही में कलाकारों ने शूटिंग के दौरान सेट पर से एक खूबसूरत तस्वीर को शेयर किया था।
बता दें कि 'जुग-जुग जियो' 30 अप्रैल को ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू कपूर की पहली फिल्म है। नीतू ने इस फिल्म की शुरुआत करते समय एक तस्वीर शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी थी। इससे पहले हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां मनाने गए अभिनेता और भाजपा सांसद सनी देओल के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी। उन्हें वहीं आइसोलेशन में रखा गया है।