जेनेलिया को यूजर ने बताया- 'बेशर्म और वल्गर आंटी'; अभिनेत्री ने कहा- बेचारा बहुत परेशान है

By अनिल शर्मा | Published: October 1, 2021 08:12 AM2021-10-01T08:12:13+5:302021-10-01T09:17:58+5:30

यूजर ने लिखा था- 'बेशरम (बेशर्म), घटिया, अश्लील आंटी हमेशा ओवरएक्टिंग करती हैं। ट्रोल के इस टिप्पणी पर अभिनेत्री ने मजेदार जवाब दिया। उन्होंने अरबाज से कहा, "मुझे नहीं लगता कि उसका घर में दिन अच्छा बीता, बेचारा परेशान लग रहा है...

User told Genelia dsouza shameless and vulgar auntie actress reply the poor guy is very upset | जेनेलिया को यूजर ने बताया- 'बेशर्म और वल्गर आंटी'; अभिनेत्री ने कहा- बेचारा बहुत परेशान है

जेनेलिया को यूजर ने बताया- 'बेशर्म और वल्गर आंटी'; अभिनेत्री ने कहा- बेचारा बहुत परेशान है

Highlightsट्रोल ने जेनेलिया को 'बेशरम (बेशर्म), घटिया, अश्लील आंटी बताया जिसपर अभिनेत्री मजेदार जवाब दियाजेनेलिया ने कहा कि बेचारा परेशान लग रहा है, उम्मीद है आप (यूजर) ठीक होंगे

मुंबईः रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा अरबाज खान के चैट शो, पिंच में शामिल हुए जहां उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान दोनों ही सितारों से ट्रोल की टिप्पणियों को सामने रखा गया और उनसे उनपर जवाब देने को कहा गया। अरबाज ने ट्रोल करने वालों के टिप्पणियों को पढ़ना शुरू किया जिसमें से एक ने जेनेलिया को  'बेशर्म और वल्गर आंटी' के साथ लिखा था कि उनका ओवरएक्टिंग बच्चों को भी शर्मिंदा कर देगा।

यूजर ने लिखा था- 'बेशरम (बेशर्म), घटिया, अश्लील आंटी हमेशा ओवरएक्टिंग करती हैं। ट्रोल के इस टिप्पणी पर अभिनेत्री ने मजेदार जवाब दिया। उन्होंने अरबाज से कहा, "मुझे नहीं लगता कि उसका घर में दिन अच्छा बीता, बेचारा परेशान लग रहा है, उम्मीद है आप (यूजर) ठीक होंगे और घर पर भी अच्छे होंगे। जेनेलिया ने आगे कहा कि फिल्मों में भी उन्हें कभी भी 'अश्लील' या 'सस्ते' रोल ऑफर नहीं किए गए। "मैं हमेशा शादीशुदा हूं, मैं वह लड़की हूं जिसे आप घर ले जाना चाहेंगे।

एक अन्य व्यक्ति ने अरबाज द्वारा पढ़ी गई एक टिप्पणी में जेनेलिया को 'सामान्य' रहने की सलाह दी और कहा कि हर समय इतनी 'हाइपर' होने से वह 'असत्य' और दिखावा करती हैं। इसपर जेनेलिया ने कहा कि वह वास्तव में नाटक नहीं कर रही थी और वास्तव में थोड़ी हाइपर है। बकौल जेनेलिया- "मैं थोड़ी गोल-मटोल हूं, मैं थोड़ी चुलबुली हूं और मुझे लगता है कि आपको यह पसंद है।

 

Web Title: User told Genelia dsouza shameless and vulgar auntie actress reply the poor guy is very upset

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे