उर्मिला मातोंडकर को लेकर सोशल मीडिया पर शख्स ने लिखी भद्दी पोस्ट, मामला दर्ज
By भाषा | Updated: May 28, 2019 02:03 IST2019-05-28T02:03:44+5:302019-05-28T02:03:44+5:30
विश्रामबाग पुलिस थाना से संबंधी एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘संदिग्ध ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री और यौन प्रेरित टिप्पणी पोस्ट की थी।’

उर्मिला मातोंडकर को लेकर सोशल मीडिया पर शख्स ने लिखी भद्दी पोस्ट, मामला दर्ज
सोशल मीडिया पर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 57 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। विश्रामबाग पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट के लिए धनंजय कुदतारकर के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। वह महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला है।
विश्रामबाग पुलिस थाना से संबंधी एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘संदिग्ध ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री और यौन प्रेरित टिप्पणी पोस्ट की थी।’’
उन्होंने बताया कि इस संबंध में कुदरतकर के खिलाफ आईटी अधिनियम एवं आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई और मामले में जांच जारी है।