देशभर में कोरोना तेजी से फैल रहा है। अब कोरोना सेलेब्स तक भी पहुंच गया है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हाल ही में कोरोना की चपेट में आए थे। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ ने सोशल मीडिया के जरिए की थी। अमिताभ इन दिनों लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कोरोना की चपेट में आए अभिषेक बच्चन को जल्द डिस्चार्ज किया जा सकता है।
लेकिन अमिताभ बच्चन को अभी कुछ समय के लिए डॉक्टर्स अपनी देखरेख में रख सकते हैं। हालांकि दोनों ही ऐक्टर्स किसी भी तरह के खतरे से बाहर हैं। आपको याद दिलाते चलें कि अमिताभ और अभिषेक दोनों में ही Covid-19 के माइल्ड सिंप्टम्स पाए गए थे।
खबर के अनुसार अमिताभ को कोरोना के इलाज के साथ ही दूसरे सपोर्टिव थेरपीज भी दी जा रही है। ताकि वे जल्दी स्वस्थ हो सकें। उनकी सेहत को लेकर किसी भी तरह की चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है। दोनों को भूख एकदम ठीक लग रही है और दोनों ही बहुत पॉजिटिव हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि अमिताभ भी जल्द ही घर आ जाएंगे
अमिताभ के बंगला जलसा को सेनिटाइज करने के बाद बीएमसी की तरफ से कॉन्टेनमेंट जोन बना दिया गया है। यानि कि इस जगह पर किसी को भी जाने से प्रतिबंध है। अब देखना है कि से जोन कब हटाया जाएगा।
अमिताभ बच्चन की जबरदस्त ऊर्जा, लगन और काम करने के जुनून से संबंधित सवाल पूछने पर उद्गम मेंटल हेल्थ केयर की क्लीनिकल सायकाइट्रिस्ट इरा गुप्ता कहती हैं, अमिताभजी की इन सभी ऐक्टिविटीज को बल मिलता है उनकी सकारात्मक सोच से। यही वह शक्ति है जो उन्हें लगातार व्यस्त और ऐक्टिव रहने के लिए एनर्जी देती है।