मुंबई, 29 मई : पंजाबी सिंगर नवजोत की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। नवजोत को कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारी है। चंडीगढ़ पुलिस के मुताबिक हत्या के बाद नवजोत सिंह के शव को पंजाब के डेराबस्सी-बरवाला रोड पर उनके गांव के पास एक खाली प्लॉट पर बरामद किया गया।
वीडियो: संजू का टीजर देख रणबीर के मुरीद हुए ऋषि कपूर, कहा- बेटे को इतना नहीं चढ़ाना चाहिए
फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। नवजोत सिंह विर्क के दो पंजाबी गाने लॉन्च किए गए थे और जल्द ही वह अपनी एक एलबम भी रिलीज करने वाले थे। कहा जा रहा है कि वह सिंगर अपने माता पिता से मिलने चंडीगढ़ के पास फतेहपुर बहेड़ा गांव में मिलने पहुंचे थे।
इसी दौरान शाम चार बजे पंचकूला से एक युवती का फोन आने के बाद वह लौट गए और रात साढ़े आठ बजे तक उसके साथ रहे। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उक्त युवती से भी पूछताछ की थी। इस दौरान युवती ने बताया कि नवजोत ने उसे पिक करने के बाद सेक्टर-4 स्थित उनके घर पर छोड़ दिया था।
कभी मेहर का हाथ पकड़ने से डरते थे अर्जुन, पढ़ें दोनों की खूबसूरत प्रेम कहानी
वहीं, रात तक बेटे के घर वापस ना आने पर माता-पिता ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नवजोत की कार और उनके दो मोबाइल फोन बरामद किए। वहीं,नवजोत का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश शुरू की, जिसमें नवजोत को पांच गोलियां मारे जाने की बात सामने आई।