Father's Day: जब राजेश खन्ना ने बेटी ट्विंकल को दी थी एक साथ 4 बॉयफ्रेंड बनाने की सलाह, एक्ट्रेस ने उठाया राज से पर्दा

By अमित कुमार | Updated: June 21, 2020 08:08 IST2020-06-21T08:08:04+5:302020-06-21T08:08:04+5:30

अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्विंकल ने अपने पिता राजेश खन्ना को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है।

Twinkle Khanna remembers Rajesh Khanna ahead of Fathers Day | Father's Day: जब राजेश खन्ना ने बेटी ट्विंकल को दी थी एक साथ 4 बॉयफ्रेंड बनाने की सलाह, एक्ट्रेस ने उठाया राज से पर्दा

राजेश खन्ना ने दिए थे लगातर 15 ब्लॉकबस्टर फिल्में। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlights बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की याद में बेटी ट्विंकल खन्ना ने कुछ बातों का जिक्र किया है।ट्विंकल ने अपनी वेबसाइट ट्वीट इंडिया में लिखा, 'मेरे लिए फादर्स डे हमेशा दिसंबर में होगा।' ट्विंकल खन्ना ने यह भी कहा कि पहली बार शराब पीने का ऑफर उन्हें पिता राजेश खन्ना ने ही दिया था।

भारत सहित कई देशों में जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जा रहा है। हर साल इस दिन लोग पिता के प्रति अपना प्यार जाहिर करते हैं। बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की याद में बेटी ट्विंकल खन्ना ने कुछ बातों का जिक्र किया है। ट्विंकल ने बताया कि किस तरह उनके पिता ने उन्हें एक बार मजाक में एक साथ 4 बॉयफ्रेंड बनाने की सलाह तक दे डाली थी। 

ट्विंकल ने अपनी वेबसाइट ट्वीट इंडिया में लिखा, 'मेरे लिए फादर्स डे हमेशा दिसंबर में होगा। मेरे जन्म पर पापा ने मां से कहा था कि तुमने मुझे सबसे अच्छा तोहफा दिया है'। इसके साथ ही ट्विंकल खन्ना ने यह भी कहा कि पहली बार शराब पीने का ऑफर उन्हें पिता राजेश खन्ना ने ही दिया था। उन्होंने लिखा, 'मेरे पिता पहले इंसान थे जिन्होंने मुझे शराब का पहला घूंट दिया था, मेरे हाथ में स्कॉच से भरा ग्लास'। 

जब पिता राजेश खन्ना ने बेटी को दी थी ये खास सलाह

ट्विंकल ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए बताया कि एक दिन उन्होंने मजाक में मुझसे कहा कि एक बॉयफ्रेंड मत बनाओ, एक वक्त में हमेशा चार बनाओ। इससे यह होगा कि तुम्हारा दिल कभी नहीं टूटेगा। इसके साथ ही ट्विंकल ने यह भी कहा कि उनका दिल तोड़ने की हिम्मत उनके पिता के सिवाय और किसी में नहीं थी। 

राजेश खन्ना ने दिए थे लगातर 15 ब्लॉकबस्टर फिल्में

राजेश खन्ना के स्टारडम का दौर 1969 फिल्म 'आराधना' के साथ शुरू हुआ। कहा जाता है कि ये फिल्म डायरेक्टर शक्ति सामंथ ने शर्मिला टैगोर के लिए बनाई थी। लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो हर तरफ चर्चा राजेश खन्ना की हो रही थी। रातों-रात वो सबके चहेते बन गए। 5-6 सालों में उनका जादू ऐसा चला कि लगातर 15 फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई। और बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार का खिताब मिल गया।

Web Title: Twinkle Khanna remembers Rajesh Khanna ahead of Fathers Day

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे