टीवी एक्टर करण ओबेरॉय की मुसीबतें बढ़ती हुई दिख रही हैं। मुंबई की अंधेरी कोर्ट ने एक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। करण पर आरोप है कि उन्होंने लड़की को शादी का झांसा दिया। उनपर रेप और ब्लैकमेंलिंग का भी आरोप है। करण को छह मई को न्यायिक हिसारत में लिया गया था।
ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। एफआईआर की मानें तो एक्टर और मॉडल करण ओबेरॉय ने ना सिर्फ महिला का कथित तौर पर रेप किया है बल्कि उसका वीडियो भी फिल्माया है। जिसके लिए उन्होंने पैसे की डिमांड की है। जिसके ना मिलने पर वीडियो को लीक कर देने की धमकी भी दे डाली है।
पूजा बेदी ने किया सपोर्ट
जो जीता वही सिकंजद की एक्ट्रे पूजा बेदी ने करण का सपोर्ट किया है और उन्हें करण को सबसे अच्छा बताया है। पूजा बेदी ने करण को स्पोर्ट करते हुए लिखा, 'करण सबसे अच्छे, शालीन और दयालू इंसान हैं जिन्हें मैं जानती हूं। इसलिए आरोप लगाने वाली महिला से सवाल किया जाना चाहिए क्योंकि उसके तथ्य और उसका बयान पूरी तरह अस्पष्ट हैं।
पूजा ने आगे लिखा, 'कई महिलाएं अपने हक का गलत इस्तेमाल करती हैं और पुरुषों पर झूठे आरोप लगा देती हैं।' पूजा ने पूछा, 'यदि कोई औरत किसी पुरुष को आतंकित करने के लिए उस पर झूठे आरोप लगा रही है तो उसे सजा देने के लिए क्या किया जाना चाहिए?'
मुंबई कोर्ट ने एक्टर को पहले तीन दिनों तक की पुलिस हिरासत में रहने का आदेश दिया था। करण बहुत दिनों से टीवी की दुनिया से दूर ही हैं। करण ने महेश भट्ट के सीरीयल स्वाभिमान से अपने करीयर की शुरुआत की थी। जिसमें उन्होंने बॉबी का किरदार निभाया था। इसके बाद साया, जस्सी जैसी कोई नहीं, इनसाइड एज जैसे बहुत से सीरीयल्स में नजर आए थे। इसके अलावा करण बैंड अ बैंड ऑफ बॉय्ज का हिस्सा भी रह चुके हैं।