लाइव न्यूज़ :

'मेरी छवि खराब करने की कोशिश', ड्रग्स कनेक्शन से दीया मिर्जा का सिरे से इनकार, ट्वीट कर दी सफाई

By स्वाति सिंह | Updated: September 22, 2020 19:30 IST

एनसीबी के सूत्रों ने बताया कि कुछ व्हाट्सएप बातचीत में मादक पदार्थों की कथित तौर पर चर्चा करने वाले एजेंसी की रडार पर है। उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ बातचीत पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और एक ‘‘डी’’ के बीच कथित तौर पर हुई है।

Open in App
ठळक मुद्देबॉलीवुड ड्रग एंगल में दीया मिर्जा का भी नाम सामने आया था। दीया ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से सफाई दी है।

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में गरमाया ड्रग एंगल गरमाया है। इसमें दीया मिर्जा का भी नाम सामने आया था। जिसके बाद मंगलवार को दीया ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से सफाई दी है। दीया ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है और उन्होंने किसी भी तरह के अवैध ड्रग्स नहीं लिए हैं।

दीया ने कहा, 'मैं इस खबर का दृढ़ता और स्पष्ट तौर पर खंडन करना चाहती हूं क्योंकि ये आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं और ये आरोप गलत इरादों के साथ लगाए गए हैं। इस तरह की ओछी रिपोर्टिंग का मेरी प्रतिष्ठा पर सीधा असर पड़ता है और इससे मेरे करियर को नुकसान होता है, जिसे मैंने वर्षों की मेहनत से बनाया है। मैंने अपने जीवन में कभी भी किसी मादक पदार्थ या कोंट्राबैंड पदार्थ की खरीद या उसका सेवन नहीं किया है। मैं एक भारतीय नागरिक होने के नाते अपने लिए उपलब्ध कानूनी उपायों का इस्तेमाल करूंगीं। मेरे समर्थन में खड़े फैंस का धन्यवाद।'

दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत सिंह और सारा अली खान को NCB बुलाएगी!

बॉलीवुड में मादक पदार्थ के कथित गठजोड़ की जांच कर रहे मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) जरूरत पड़ने पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को पूछताछ के लिए बुला सकता है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एनसीबी के सूत्रों ने बताया कि कुछ व्हाट्सएप बातचीत में मादक पदार्थों की कथित तौर पर चर्चा करने वाले एजेंसी की रडार पर है। उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ बातचीत पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और एक ‘‘डी’’ के बीच कथित तौर पर हुई है।

अधिकारी ने बताया कि एनसीबी अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान और डिजाइनर सिमोन खंबाटा को भी इस सप्ताह बुला सकती है। एजेंसी करिश्मा प्रकाश और क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के सीईओ ध्रुव चितगोपेकर को इस सिलसिले में पहले ही तलब कर चुकी है।

जरूरत पड़ने पर दीपिका पादुकोण को भी बुला सकती है

अधिकारी ने कहा, ‘‘एनसीबी पहले करिश्मा प्रकाश से पूछताछ करेगी और जरूरत पड़ने पर दीपिका पादुकोण को भी बुला सकती है।’’ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में मादक पदार्थ के दृष्टिकोण को लेकर एनसीबी की जांच के दौरान बॉलीवुड में मादक पदार्थो का एक गठजोड़ सामने आया था।

राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा से एनसीबी ने सोमवार को पूछताछ की थी। एनसीबी अब तक अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती समेत 12 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि राजपूत गत 14 जून को यहां बांद्रा में स्थित अपने आवास में मृत मिले थे।

टॅग्स :दीया मिर्ज़ा
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीIC 814 Teaser Out: 188 यात्रियों के प्लेन हाईजैक की कहानी, नेटफ्लिक्स सीरीज में विजय वर्मा, दीया मिर्ज़ा और नसीरुद्दीन लीड रोल में..

बॉलीवुड चुस्कीबेटियों की उम्र की लड़कियों संग ऑनस्क्रीन रोमांस करने वाले अभिनेताओं पर बोलीं रत्ना पाठक शाह, कहा- यह शर्मिंदगी की बात है

बॉलीवुड चुस्कीBheed Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की भीड़' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की इतनी कमाई

बॉलीवुड चुस्कीराजकुमार राव की 'भीड़' का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड चुस्कीBheed trailer: 'भीड़' में दर्ज है लॉकडाउन की भयावहता और आम आदमी के दर्द, जद्दोजहद की तस्वीरें, देखें ट्रेलर

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया