टाइगर श्रॉफ आज कल अपनी आगामी फिल्म फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच एक्टर का एक खास वीडिया सामने आया है जिसमें वह व्हीलचेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं साथ ही साफ हो रहा है कि उनके पैर में चोट लगी है।
सामने आ वीडियो से फैंस देख सकते हैं कि वह व्हीलचेयर पर बैठकर गाड़ी तक आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया गया है कि टाइगर के पैर में दर्द है जिस वजह से वो व्हीलचेयर से आ रहे हैं। यानि कि प्रमोशन के दौरान ऐसा कुछ हुआ कि टाइगर दर्द में इस कद्र पहुंच गए कि उनको व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ा है।
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की बात करें तो इसमें टाइगर के साथ तारा सुतारिया और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं। इसी फिल्म के प्रमोशन में आजकल पूरी स्टार कास्ट जमकर बिजी है। इसी दौरान अनन्या पांडे कहा है कि टाइगर के साथ की गई किस इनकी बेस्ट किस है।