जल्द बंद हो जाएंगे आपके चहेते ये 4 टीवी सीरियल, गिरती टीआरपी बनी वजह

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 4, 2019 04:44 PM2019-06-04T16:44:20+5:302019-06-04T16:44:20+5:30

शोज गिरती टीआरपी के चलते बंद होने के कगार पर आ गए हैं। आइए इन्हीं शोज के बारे में जानते हैं जो जल्द बंद होने वाले हैं-

these 4 tv shows will go off air soon because of low trp | जल्द बंद हो जाएंगे आपके चहेते ये 4 टीवी सीरियल, गिरती टीआरपी बनी वजह

जल्द बंद हो जाएंगे आपके चहेते ये 4 टीवी सीरियल, गिरती टीआरपी बनी वजह

Highlightsछोटे पर्दे के कई ऐसे शो हैं जो पिछले दिनों बंद हुए हैं। खबरों की मानें तो उड़ान 21 जून को ऑफएयर हो जाएगा।

छोटे पर्दे के कई ऐसे शो हैं जो पिछले दिनों बंद हुए हैं। इस लिस्ट में अब 4 नए शोज और भी जुड़ने जा रहे हैं। इनमें उड़ान, केसरी नंदन, इश्क में मरजावां आदि नाम सामने आ रहा है।ये शोज गिरती टीआरपी के चलते बंद होने के कगार पर आ गए हैं। आइए इन्हीं शोज के बारे में जानते हैं जो जल्द बंद होने वाले हैं-

उड़ान

उड़ान कलर्स का फेमस टीवी शो है। शो के शुरू होने पर इस शो को फैंस से खासा पसंद किया गया था। लेकिन अब शो की टीआरपी लगातार गिर रही है। शो में लाया गया जनरेशन गैप दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा है। खबरों की मानें तो उड़ान 21 जून को ऑफएयर हो जाएगा।

इश्क में मरजावां 

कलर्स का एक और शो इश्क में मरजावां के भी बंद होने की चर्चा है। कहा जा रहा है कि अर्जुन बिजलानी, निया शर्मा का शो 28 जून को ऑफएयर हो जाएगा। ये शो भी खराब टीआरपी के चलते बंद होने वाला है। इसके बंद होने पर लगभग मुहर लग गई है।

केसरी नंदन

हाल ही में शुरू हुए शो केसरी नंदन पर भी गाज गिरने वाली है। खबरों के मुताबिक केसरी नंदन का आखिरी एपिसोड 12 जून को टेलीकास्ट होगा। कम टीआरपी की वजह से सोशल ड्रामा बेस्ड शो को बंद करने की तैयारी है।

 विष या अमृत: सितारा 

अदा खान स्टारर सीरियल विष या अमृत: सितारा भी ऑफएयर होने वाला है। ये शो कलर्स पर आता है। अदा खान के शो की जगह एक और सुपरनैचुरल शो विष को लाया जाएगा। ये शो 10 जून से टेलीकास्ट होगा।

Web Title: these 4 tv shows will go off air soon because of low trp

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे