मुंबई: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है। कमाई और चर्चा के मामले में ये फिल्म तमाम पिछले रिकॉर्ड तोड़ते नजर आ रही है। फिल्म के रिलीज के बाद हर बदलते दिन इसकी कमाई बढ़ती जा रही है। फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई थी और इसके 9वें दिन यानी 19 मार्च को इसमें एक दिन में 24.80 करोड़ रुपये कमाए। फिल्मों के बिजनेस पर नजर रखने वाले तरन आदर्श के अनुसार 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज होने के बाद ये पहला मौका है जब फिल्म ने एक दिन में इतने पैसे कमाए हैं।
फिल्म का कुल कलेक्शन अब 141.25 करोड़ रुपये हो चुका है। इससे पहले यह सोचा जा रहा था कि फिल्म संभवत: दूसरे वीकेंड के अंत तक 150 करोड़ रुपये कमा सकेगी। हालांकि अब यह साफ हो गया है कि फिल्म करीब 160 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है। माना जा रहा है कि फिल्म रविवार यानी रिलीज के 10वें दिन और ज्यादा कमाई कर सकती है।
'द कश्मीर फाइल्स' ने अपने पहले हफ्ते में 97.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसने बॉक्स ऑफिस पर 3.55 करोड़ रुपये के साथ मामूली शुरुआत की थी। इसके बाद शनिवार और रविवार (दूसरे और तीसरे दिन) को क्रमशः फिल्म ने 8.50 करोड़ रुपये और 15.10 करोड़ रुपये कमाए और फिर ये धीरे-धीरे बढ़ता गया। फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन (सोमवार) को 15.05 करोड़ रुपये, 5वें दिन 18 करोड़ रुपये और छठे दिन पर 19.05 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने 7वें दिन 18.05 करोड़ रुपए।
फिल्म ने 19.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन करते हुए 8वें दिन 100 करोड़ क्लब में प्रवेश पा लिया। खास बात ये भी कि 'द कश्मीर फाइल्स' की शुरुआत सिर्फ 630 से कुछ अधिक स्क्रीन के साथ हुई थी लेकिन दूसरे वीकेंड से इसे 4000 से ज्यादा स्क्रीन मिल गई। इसे अब तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी डब किया गया है।
'द कश्मीर फाइल्स' में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और मिथुन चक्रवर्ती प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' को भी कड़ी टक्कर दे रही है जो 19 मार्च को रिलीज़ हुई है।