समुद्र मंथन फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर अपने नाम के आधार पर ही पेश किया गया है। ट्रेलर काफी हटकर है। ये ट्रेलर आते ही छा गया है। फैंस इसको काफी पसंद कर रहे हैं। समुद्र मंथन फिल्म को कमल स्वरूप पेश कर रहे हैं। ये एक डाक्यूमेंटरी फिल्म है।
कैसा है ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत एक एक बैकग्रांउड आवाज से होती है जो कहता है कि स्थिति तो वही कि एक बड़ा का पर्वत है मनुष्य जैसे दिखने वाले दो प्राणियों के दल के अजगर को इधर से उधर खींचते हैं, ये सीन फैंस को समुद्र मंथन की याद दियाए । जिसके बारे में हिंदू धर्म में वेदो में बताया गया है। इसके बाद ट्रेलर अपना दूसरा रूप पेश करता है यानि कुंभ।
साथ ही ट्रेलर एक मैसेज देने की कोशिश करता है कि समुद्र मंथन से ही कुंभ की शुरुआत हुई है। कुछ मैसेज बैकग्राउंड आवाज में सुने जा सकते हैं। साथ ही एक गाने को भी फिल्म में ट्रेलर में जगह दी गई है। ट्रेलर पूरी तरह से गंगा मैया और समुद्र मथंन पर आधारित है ।