भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनेइन ने बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की मौत पर शोक व्यक्त किया। लेनेइन ने इरफान खान को भारतीय सिनेमा का प्रिय अंतर्राष्ट्रीय चेहरा बताया। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'एक ऐसा एक्टर जिसे जो रोल मिला उस पर वह पूरी तरह से खड़ा उतरा...कान्स में दिखाई गई यादगार फिल्म 'लंचबॉक्स' भारत और फ्रांस की पहली आधिकारिक को-प्रोडक्शन फिल्म थी।'
लेनेइन के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देशभर के तमाम दलों के नेताओं ने इरफान खान के निधन पर दुख जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति कोविंद ने उन्हें ‘‘दुर्लभ प्रतिभा-सम्पन्न कलाकार’’ बताया और कहा कि उनकी विविध भूमिकाओं की छाप सदैव हमारे दिलों में अंकित रहेगी । राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ विख्यात अभिनेता इरफान खान के असामयिक निधन से गहरा दुःख हुआ। वे दुर्लभ प्रतिभा-सम्पन्न कलाकार थे। उनकी विविध भूमिकाओं की छाप सदैव हमारे दिलों में अंकित रहेगी। उनका निधन, सिने-जगत एवं उनके अनगिनत प्रशंसकों के लिए अपूरणीय क्षति है।’’
राष्ट्रपति ने कहा ‘‘दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि इरफान का निधन सिनेमा और रंगमंच की दुनिया के लिए एक बड़ा नुकसान है। उन्होंने कहा, "उन्हें विभिन्न माध्यमों में उनकी बहुमुखी भूमिकाओं के लिए याद किया जाएगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।"
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देश ने असाधारण अभिनेता खो दिया। शाह ने ट्वीट किया " इरफान खान के निधन की दुखद खबर सुनकर पीड़ा हुई। वह एक बहुमुखी अभिनेता थे, जिनकी कला ने वैश्विक ख्याति और पहचान अर्जित की थी। इरफान हमारे फिल्म उद्योग के लिए बेहद मूल्यवान व्यक्ति थे। उनके निधन से, राष्ट्र ने एक असाधारण अभिनेता और एक दयालु आत्मा को खो दिया है।" (भाषा इनपुट के साथ)