मुंबई (19 मार्च): फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से मशहूर हुई तनुश्री दत्ता का जन्मदिन है वह आज 33 साल की हो गई हैं। तनुश्री का जन्म 19 मार्च 1984 को झारखंड के जमशेदपुर में एक बंगाली परिवार में हुआ था। उन्होंने वहीं से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की। ग्रेजुएशन करने के दौरान ही वह मॉडलिंग करने लगीं और पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।
तनुश्री के करियर की शुरुआत
2003 में मिस इंडिया बनने के बाद उन्होंने मॉडलिंग के जरिए अपमे करियर की शुरुआत की और ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद फिल्म 'आशिक बनाया आपने' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा। फिल्म में उनकी बोल्ड आदाओं ने फैंस को जमकर आकर्षित किया। 2005 में तनुश्री दत्ता ने फिल्म 'चॉकलेट' के जरिए जमकर बोल्ड सीन दिए और सुर्खियां में रहीं।
अचानक हुईं गायब
कहा जाता है पेज 3 पार्टियों के सच को देखकर वह सिने से कुछ समय के लिए गायब हो गईं थीं। उन्होंने एक साल का ब्रेक लिया और फिर 2009 में कमबैक किया लेकिन यह उनके लिए और भी खराब रहा। आखिरी बार वह 2010 में आई फिल्म 'अपार्टमेंट' में नजर आई थीं। फिल्मों में नजर न आने की वजह से तनुश्री सोशल सर्किट से भी गायब हो गईं। 2012 में वह एक इवेंट में नजर आईं तो सब उनका रूप देखकर चौंक गए। हॉट अवतार में दिखने वाली तनुश्री बॉब कट बाल और साड़ी पहने नजर आईं, तनुश्री के इस लुक को फैंस के लिए पहचानना बेहद मुश्किल रहा।
चली गई थीं डिप्रेशन में
फिल्मफेयर को 2013 में दिए एक इंटरव्यू में तनुश्री दत्ता ने कहा था कि, कई लोगों ने उनकी फिल्म च्वॉइस पर सवाल उठाए और तरह-तरह के सुझाव दिए। मैं मेकर्स से काम को लेकर मैसेज किए लेकिन जवाब ना पाकर मैं डिप्रेशन में चली गई थी। जिसके बाद उन्होंने खुद को आध्यात्म से जोड़ा लिया था। कहा ये भी जाता है कि आध्यात्म की ओर रुख करने से पहले वह यूएस गई थीं लेकिन डिप्रेशन के कारण यहां से उनको वापस आना पड़ा था।
योग की तरफ किया रुख
कहते हैं खुद को डिप्रेशन से निकालने के लिए योगा से भी जुड़ी थीं। जिसके लिए उन्होंने लद्दाख का रुख किया था । आध्यात्म से जुड़ने का तनुश्री पर इस कदर जुनून सवार हो चुका था कि उन्होंने अपना सिर तक मुंडवा लिया था। खबर तो यहां तक थी कि कुछ आश्रमों में रहने के बाद तनुश्री दत्ता ने ईसाई धर्म अपना लिया लेकिन इस खबर की कभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।