चेन्नई, 03 मईः तमिलनाडु पुलिस ने एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए तमिल एक्ट्रेस को गिरफ्तार किया है। एक्ट्रेस पर आरोप है कि वह भी जिस्मफरोशी के धंधे के लिप्त थी, जिसे मौके से गिरफ्तार किया गया। दरअसल, चेन्नई पुलिस ने टीवी सीरियल 'वानी रानी' की एक्ट्रेस संगीता को पानायुर में एक प्राइवेट रिजॉर्ट से गिरफ्तार किया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने अपनी जांच में पाया है कि जिस रिजॉर्ट में यह सेक्स रैकेट चल रहा था उसमें कई यंग एक्ट्रेस भी शामिल थीं। जब पुलिस छापेमारी करने रिजॉर्ट पहुंची तो वहां इन एक्ट्रेसेज को देखकर दंग रह गई।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक प्राइवेट रिजॉर्ट में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने रेड मारी। रेड के दौरान हड़कंप मंच गया और पुलिस ने वहां से संगीता और उसके एक साथी सुरेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को बताया गया था कि सेक्स रैकेट में संगीता के अलावा भी कई नामी एक्ट्रेसेज शामिल हैं।
आपको बता दें, संगीता ने मशहूर टीवी एक्ट्रेस साक्षी शिवा, कलाकार वेंकट, श्रीकुमार, गुहान शानमुगम और मानस चावली जैसे लोगों के साथ काम किया है। उन्होंने मशहूर सीरियल्स चेल्लामे सहित कई और शोज किए हैं। वे यामी गौतम के साथ भी काम कर चुकी हैं।