तापसी पन्नू ने ट्विटर पर शेयर किए कंगना रनौत के पुराने वीडियो, एक्ट्रेस को दिया करारा जवाब

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 21, 2020 19:09 IST2020-07-21T19:09:50+5:302020-07-21T19:09:50+5:30

ट्विटर पर तापसी पन्नू और कंगना रनौत के बीच बहस जारी है। इसी क्रम में तापसी ने कंगना को जवाब दिया है।

Taapsee Pannu gives befitting reply to Kangana Ranaut | तापसी पन्नू ने ट्विटर पर शेयर किए कंगना रनौत के पुराने वीडियो, एक्ट्रेस को दिया करारा जवाब

तापसी पन्नू ने ट्विटर पर शेयर किए कंगना रनौत के पुराने वीडियो, एक्ट्रेस को दिया करारा जवाब

Highlightsतापसी पन्नू और कंगना रनौत के बीच बहस जारीतापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर शेयर किए दो वीडियो

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर शुरू हुई बहस अभी भी जारी है। हालांकि, पहले तो सिर्फ यूजर्स ही सोशल मीडिया पर करण जौहर, सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया और महेश भट्ट समेत कई सेलेब्स पर निशाना साध रहे थे। मगर अब सेलेब्स भी एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इसी क्रम में कंगना रनौत ने भी हाल ही में कई डायेक्टर, प्रोड्यूसर और स्टार्स पर निशाना साधा है। 

तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत को दिया जवाब

यही नहीं, एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने ये भी कहा था कि तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) से बेहतर दिखती हैं और उनसे अच्छी अभिनेत्रियां भी हैं। ऐसे में कंगना को तापसी पन्नू ने करारा जवाब दिया है। दरअसल, तापसी ने लगातार दो ट्वीट करते हुए कंगना के पुराने वीडियो शेयर किए हैं।

इनमें से एक ट्वीट में जहां एक ओर कंगना रनौत महेश भट्ट की तारीफ करती हुई नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी वीडियो में वो स्टार किड्स के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं। पहली वीडियो में कंगना ये कहती हुई दिखाई दे रही हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें पहला ब्रेक महेश भट्ट ने ही दिया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए तापसी पन्नू ने लिखा, 'अरे! तो अब फाइनल क्या है? इनसाइडर होना मैटर करता है या नहीं। यार ये सब कुछ बहुत कन्फ्यूजिंग होता जा रहा है। इससे पहले कि मैं भूल जाऊं कि मेरा स्टैंड क्या है मैं साइन आउट कर रही हूं।'

वहीं, दूसरी वीडियो में कंगना कह रही हैं कि उनके पिता बिजनेसमैन, मां टीचर, दादा आईएएस ऑफिसर और परदादा स्वतंत्रता संगाम सेनानी रहे हैं। उन्होंने पीएमटी टेस्ट दिया तो उन्हें कोटा मिल गया था। ऐसे में जब वो फिल्म इंडस्ट्री में आईं तो यहां स्टार किड्स को कोटा मिल जाता है। इसमें उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। इस वीडियो शेयर करते हुए तापसी पन्नू ने लिखा, 'ओह। सारा कसूर ये कोटा सिस्टम का है! चलो यह समझने में आसान था। हो गया सॉल्व। सिंपल। हमारे क्षेत्र या उनके क्षेत्र में अब सब सही है मतलब जिसकी भी है आप समझ जाओ यार।'

बता दें, तापसी पन्नू के अलावा स्वरा भास्कर ने भी कंगना रनौत को जवाब दिया। उन्होंने अपने हालिया ट्वीट में लिखा, '1955 में 'पाथेर पांचाली' के साथ कंगना जी ने समानांतर सिनेमा चलाया, 2013 में क्वीन फिल्म के साथ फेमिनिजम शुरू किया पर इस सब से पहले 1947 में उन्होंने भारत को आजादी दिलवाई थी। कहत एक अज्ञात चापलूस जरूरतमंद आउट्साइडर, चापलूसी का फल (आम) खाते और उंगलियां चाटते हुए।'

Web Title: Taapsee Pannu gives befitting reply to Kangana Ranaut

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे