तापसी पन्नू ने ट्विटर पर शेयर किए कंगना रनौत के पुराने वीडियो, एक्ट्रेस को दिया करारा जवाब
By मनाली रस्तोगी | Updated: July 21, 2020 19:09 IST2020-07-21T19:09:50+5:302020-07-21T19:09:50+5:30
ट्विटर पर तापसी पन्नू और कंगना रनौत के बीच बहस जारी है। इसी क्रम में तापसी ने कंगना को जवाब दिया है।

तापसी पन्नू ने ट्विटर पर शेयर किए कंगना रनौत के पुराने वीडियो, एक्ट्रेस को दिया करारा जवाब
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर शुरू हुई बहस अभी भी जारी है। हालांकि, पहले तो सिर्फ यूजर्स ही सोशल मीडिया पर करण जौहर, सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया और महेश भट्ट समेत कई सेलेब्स पर निशाना साध रहे थे। मगर अब सेलेब्स भी एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इसी क्रम में कंगना रनौत ने भी हाल ही में कई डायेक्टर, प्रोड्यूसर और स्टार्स पर निशाना साधा है।
तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत को दिया जवाब
यही नहीं, एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने ये भी कहा था कि तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) से बेहतर दिखती हैं और उनसे अच्छी अभिनेत्रियां भी हैं। ऐसे में कंगना को तापसी पन्नू ने करारा जवाब दिया है। दरअसल, तापसी ने लगातार दो ट्वीट करते हुए कंगना के पुराने वीडियो शेयर किए हैं।
Arre !!???? Toh ab final kya hai ? Matter karta hai to be from the ‘inside’ or no. Yaar yeh sab kuch bohot confusing hota jaa raha hai 🤪 I’m gonna sign out of this before I forget ki mera stand kya hai 🤯 https://t.co/DcNNbVJH3d
— taapsee pannu (@taapsee) July 21, 2020
इनमें से एक ट्वीट में जहां एक ओर कंगना रनौत महेश भट्ट की तारीफ करती हुई नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी वीडियो में वो स्टार किड्स के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं। पहली वीडियो में कंगना ये कहती हुई दिखाई दे रही हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें पहला ब्रेक महेश भट्ट ने ही दिया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए तापसी पन्नू ने लिखा, 'अरे! तो अब फाइनल क्या है? इनसाइडर होना मैटर करता है या नहीं। यार ये सब कुछ बहुत कन्फ्यूजिंग होता जा रहा है। इससे पहले कि मैं भूल जाऊं कि मेरा स्टैंड क्या है मैं साइन आउट कर रही हूं।'
Ooooooooh. Saara kasoor yeh quota system ka hai! Chalo this was simple to understand . Ho gaya solve. Simple. All good now in our ‘territory’ or their ‘territory’ matlab jiski bhi hai aap samajh jao yaar. https://t.co/hPiOixDWi5
— taapsee pannu (@taapsee) July 21, 2020
वहीं, दूसरी वीडियो में कंगना कह रही हैं कि उनके पिता बिजनेसमैन, मां टीचर, दादा आईएएस ऑफिसर और परदादा स्वतंत्रता संगाम सेनानी रहे हैं। उन्होंने पीएमटी टेस्ट दिया तो उन्हें कोटा मिल गया था। ऐसे में जब वो फिल्म इंडस्ट्री में आईं तो यहां स्टार किड्स को कोटा मिल जाता है। इसमें उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। इस वीडियो शेयर करते हुए तापसी पन्नू ने लिखा, 'ओह। सारा कसूर ये कोटा सिस्टम का है! चलो यह समझने में आसान था। हो गया सॉल्व। सिंपल। हमारे क्षेत्र या उनके क्षेत्र में अब सब सही है मतलब जिसकी भी है आप समझ जाओ यार।'
1955 में ‘पाथेर पांचाली’ के साथ कंगना जी ने parallel cinema चलाया,
— Swara Bhasker (@ReallySwara) July 20, 2020
2013 में क्वीन फ़िल्म के साथ फ़ेमिनिज़म शुरू किया पर इस सब से पहले 1947 में उन्होंने भारत को आज़ादी दिलवायी थी।
-कहत एक अज्ञात चापलूस ज़रूरतमंद आउट्साइडर, चापलूसी का फल (आम) खाते और उँगलियाँ चाटते हुए। 🙏🏽🙏🏽🥭 🥭 pic.twitter.com/8mutISNgOr
बता दें, तापसी पन्नू के अलावा स्वरा भास्कर ने भी कंगना रनौत को जवाब दिया। उन्होंने अपने हालिया ट्वीट में लिखा, '1955 में 'पाथेर पांचाली' के साथ कंगना जी ने समानांतर सिनेमा चलाया, 2013 में क्वीन फिल्म के साथ फेमिनिजम शुरू किया पर इस सब से पहले 1947 में उन्होंने भारत को आजादी दिलवाई थी। कहत एक अज्ञात चापलूस जरूरतमंद आउट्साइडर, चापलूसी का फल (आम) खाते और उंगलियां चाटते हुए।'
