फिल्म क्रिटिक ने पूछा- क्या हिंदी लिख, पढ़ और बोल पाते हैं? तापसी ने दिया ये जवाब

By ज्ञानेश चौहान | Updated: November 27, 2019 18:27 IST2019-11-27T18:09:59+5:302019-11-27T18:27:44+5:30

फिल्म क्रिटिक अजय ब्रह्मात्मज ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, "आप जिस भाषा की फिल्म में काम कर रहे हैं, क्या उसे लिख, पढ़ और बोल पाते हैं?" इस ट्वीट पर अब तापसी पन्नू ने रीट्वीट किया है।

Taapsee pannu gave replies to film critic ajay brahmatm hindi speaking issue | फिल्म क्रिटिक ने पूछा- क्या हिंदी लिख, पढ़ और बोल पाते हैं? तापसी ने दिया ये जवाब

फिल्म क्रिटिक ने पूछा- क्या हिंदी लिख, पढ़ और बोल पाते हैं? तापसी ने दिया ये जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं।  पिछले कुछ दिनों से तापसी को अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में हिंदी न बोलने को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स तापसी से हिंदी में बात करने को कह रहा है, लेकिन तापसी ने इसका बड़े ही शानदार तरीके से जवाब दिया था। 

अब फिल्म क्रिटिक अजय ब्रह्मात्मज ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, "आप जिस भाषा की फिल्म में काम कर रहे हैं, क्या उसे लिख,पढ़ और बोल पाते हैं?" इस ट्वीट पर अब तापसी पन्नू ने रीट्वीट किया है।


तापसी ने इस ट्वीट का जवाब 4 भाषाओं में दिया है, यानी वे इस ट्वीट के जरिए यह बताना चाहती हैं कि उन्हें हिंदी के अलावा पंजाबी, तमिल और तेलुगु भाषाएं भी आती हैं। साथ ही उन्हें अंग्रेजी भाषा भी आती है। तापसी पन्नू ने रीट्वीट कर लिखा, "हिन्दी बोलनी , लिखनी और पढ़नी आती है।"



फिल्म क्रिटिक अजय ब्रह्मात्मज इससे पहले तापसी के वीडियो पर ट्वीट किया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, "फिल्में हिंदी की, निर्देशक और कलाकार हिंदी फिल्मों के, भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए हिंदी फिल्मों की बदौलत... लेकिन संदेश देना हो कि बातचीत करनी हो या टिप्पणी करनी हो यह सब कुछ अंग्रेजी में होगा। क्यों?"




गोवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में तापसी पन्नू ने कुछ इस अंदाज में दिया था जवाब... देखें वीडियो...


 

Web Title: Taapsee pannu gave replies to film critic ajay brahmatm hindi speaking issue

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे