जब 'द‍िल बेचारा' की को-स्‍टार के साथ सुशांत सिंह राजपूत ने मस्ती भरे अंदाज में किया डांस, वीडियो वायरल

By अमित कुमार | Updated: July 13, 2020 18:59 IST2020-07-13T18:59:17+5:302020-07-13T18:59:17+5:30

सुशांत सिंह राजपूत के पुराने वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी उनके साथ बिताए गए लम्हों को याद करते रहते हैं।

Swastika Mukherjee remembers Sushant Singh Rajput video goes viral | जब 'द‍िल बेचारा' की को-स्‍टार के साथ सुशांत सिंह राजपूत ने मस्ती भरे अंदाज में किया डांस, वीडियो वायरल

स्‍वास्तिका मुखर्जी संग डांस करते हुए सुशांत सिंह राजपूत। (फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsसोशल मीडिया पर फैंस सुशांत की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर उन्हें याद करते रहते हैं। सुशांत की को-स्‍टार स्‍वास्तिका मुखर्जी ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को देखकर सुशांत के फैंस एक बार फिर अपने पसंदीदा एक्टर को याद कर भावुक हो रहे हैं।

बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे हुए करीब एक महीने का समय बीत गया है। सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा ड‍िज्‍नी हॉट स्‍टार प्‍लस पर 24 जुलाई को र‍िलीज हो रही है। इस फिल्म को ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर रिलीज किए जाने से फैंस निराश भी हैं। सोशल मीडिया पर फैंस सुशांत की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर उन्हें याद करते रहते हैं। 

हाल ही में सुशांत की को-स्‍टार स्‍वास्तिका मुखर्जी ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सुशांत काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। वह मस्तीभरे अंदाज में एक्ट्रेस के साथ हाथों में हाथ डालकर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर सुशांत के फैंस एक बार फिर अपने पसंदीदा एक्टर को याद कर भावुक हो रहे हैं। वह लगातार वीडियो के नीचे कमेंट्स के जरिए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

सुशांत को याद कर भावुक हुईं स्‍वास्तिका मुखर्जी

वहीं स्‍वास्तिका मुखर्जी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए सुशांत को लेकर दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा। उन्होंने ल‍िखा, 'उसने किजी के साथ डांस किया और फिर उसने मेरे साथ डांस किया... मैं सुशांत को हमेशा ऐसे ही याद रखूंगी। स‍िंपल, खुशमिजाज और ज‍िंदाद‍िल इंसान। स‍ितारों के साथ भी ऐसे ही नाचना.. शुक्रिया मुकेश छाबड़ा इस खूबसूरत पल को कैमरे में कैद करने के लिए। मैं इस याद को हमेशा संजो कर रखूंगी।'

सुशांत की आखिरी फिल्म का हो रहा है बेसब्री से इंतजार

दिल बेचारा के ट्रेलर और उसके टाइटल ट्रैक को फैंस से भरपूर प्यार मिल रहा है। गाने में सुशांत सिंह राजपूत का जबरदस्त डांस देखने मिल रहा है। इसके साथ ही एक्टर का अंदाज देखने लायक है। गाने में आप देखेंगे कि सुशांत सिंह राजपूत जबरदस्त अंदाज में एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। 

View this post on Instagram

After a huge struggle, this is really happening. There has been mixed reactions ever since the release was announced and I know it’s difficult for all of us, his colleagues, his fans and followers. But the wait is coming to an end and I hope you see the hard work that the entire team has put up. I’ve been jittery, anxious and can feel emotions that I can’t explain. I’ve watched the trailer both with a smile and tears. Here’s hoping that you’d like it too. Here’s hoping that Sushant, our Manny, is smiling at us. From wherever he is. ⠀ ⠀ #DilBecharaTrailer out now! ⠀ ⠀ #sushantsinghrajput @sanjanasanghi96 @sahilvaid24 @saswatachatterjeeofficial @castingchhabra #saifalikhan @arrahman @shashankkhaitan @suprotimsengupta @amitabhbhattacharyaofficial @foxstarhindi @disneyplushotstarvip @sonymusicindia @mukeshchhabracc #dilbechara #traileroutnow #comingsoon #staytuned

A post shared by Swastika Mukherjee (@swastikamukherjee13) on

Web Title: Swastika Mukherjee remembers Sushant Singh Rajput video goes viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे