भक्तों तब कहाँ मर गए थे? इन बुज़ुर्ग साधुओं को आपके ही चट्टों ने मारा था!...स्वरा भास्कर ने पूछा सवाल तो हो गईं जमकर ट्रोल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 29, 2020 11:59 IST2020-04-29T11:53:02+5:302020-04-29T11:59:42+5:30

स्वरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करती हैं।

swara bhaskar comment on palghar incident gets trolled | भक्तों तब कहाँ मर गए थे? इन बुज़ुर्ग साधुओं को आपके ही चट्टों ने मारा था!...स्वरा भास्कर ने पूछा सवाल तो हो गईं जमकर ट्रोल

फाइल फोटो

Highlightsमहाराष्ट्र के पालघर की घटना से देश के लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिलाअब हाल ही में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी पालघर मामले पर ट्वीट किया है।

महाराष्ट्र के पालघर की घटना से देश के लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला। सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी रिएक्शन भी देखने को मिले।  अब हाल ही में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी पालघर मामले पर ट्वीट किया है। स्वरा ने अपने ट्वीट पर सवाल उठाया है। लेकिन एक्ट्रेस खुद ही अपना ट्वीट करके फंस गई हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुई हैं।

स्वरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करती हैं। वह अपनी बात रखने के कारण कई बार ट्रोल भी हो जाती हैं। इन दिनों स्वरा काफी सुर्खियों में हैं।

स्वरा ने हाल ही में ट्वीट किया है जो जो छा गया है। स्वरा ने लिखा है कि भक्तों !!!!!!! तब कहां मर गए थे ???????? ये बुज़ुर्ग साधु को आपके ही तातों ने मारा था! (और इससे पहले कि आप उल्टी झूठ बोलना शुरू करें- मैंने ट्वीट किया और इस हमले की निंदा की तब वापस ..)

ऐसे में स्वरा के इस ट्वीट के बाद लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गईं। लोगों ने तरह तरह से कमेंट किए। अधिकतर लोगों ने एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया है।

स्वरा का करियर 

एक्टिंग में आने से पहले से स्वरा थिएटर में काम करती थीं। फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के लिये स्वरा 2008 में मुंबई आ गयीं। स्वरा को उनकी पहली ही फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में उनके किरदार पायल के लिए आलोचकों की खूब प्रशंसा मिली। इस फिल्म में उन्होंने तनु (कंगना रनौत) की सहेली का किरदार निभाया था। 

फिल्म रांझणा में भी स्वरा ने अपने बेहतरीन अभिनय से ख़ूब सुर्खियां बटोरीं। उन्हें इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए कई पुरस्‍कारों से सम्मानित किया गया। अब तक स्‍वरा ने कई बेहतरीन फिल्‍में की हैं जिनमें से निल बटे सन्‍नाटा, अनारकली ऑफ अराह, वीरे दी वेडिंग, प्रेम रतन धन पायो और चिल्‍लर पार्टी आदि प्रमुख हैं।

English summary :
People of the country got very angry due to the Palghar lynching in Maharashtra. There was lot of reaction on social media. Now recently, actress Swara Bhaskar has also tweeted about Palghar case.


Web Title: swara bhaskar comment on palghar incident gets trolled

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे