भक्तों तब कहाँ मर गए थे? इन बुज़ुर्ग साधुओं को आपके ही चट्टों ने मारा था!...स्वरा भास्कर ने पूछा सवाल तो हो गईं जमकर ट्रोल
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 29, 2020 11:59 IST2020-04-29T11:53:02+5:302020-04-29T11:59:42+5:30
स्वरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करती हैं।

फाइल फोटो
महाराष्ट्र के पालघर की घटना से देश के लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला। सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी रिएक्शन भी देखने को मिले। अब हाल ही में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी पालघर मामले पर ट्वीट किया है। स्वरा ने अपने ट्वीट पर सवाल उठाया है। लेकिन एक्ट्रेस खुद ही अपना ट्वीट करके फंस गई हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुई हैं।
स्वरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करती हैं। वह अपनी बात रखने के कारण कई बार ट्रोल भी हो जाती हैं। इन दिनों स्वरा काफी सुर्खियों में हैं।
स्वरा ने हाल ही में ट्वीट किया है जो जो छा गया है। स्वरा ने लिखा है कि भक्तों !!!!!!! तब कहां मर गए थे ???????? ये बुज़ुर्ग साधु को आपके ही तातों ने मारा था! (और इससे पहले कि आप उल्टी झूठ बोलना शुरू करें- मैंने ट्वीट किया और इस हमले की निंदा की तब वापस ..)
ऐसे में स्वरा के इस ट्वीट के बाद लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गईं। लोगों ने तरह तरह से कमेंट किए। अधिकतर लोगों ने एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया है।
जैसे आप पालघर समय मर गयी थी वैसे भक्त उस समय
— Fanee Bhushan Tiwari (@faneebhushan) April 27, 2020
वाह क्या शब्दों का प्रयोग है,
— #रोहित दीक्षित, कनपुरिया 🇮🇳🚩 (@dixit6000) April 27, 2020
अब तुमको कोई हलाला की पैदाइश बोले तो उसकी भाषा पे सवाल मत उठाना आंटी ।
— Raj(Love India) (@Raj74790799) April 27, 2020
स्वरा का करियर
एक्टिंग में आने से पहले से स्वरा थिएटर में काम करती थीं। फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के लिये स्वरा 2008 में मुंबई आ गयीं। स्वरा को उनकी पहली ही फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में उनके किरदार पायल के लिए आलोचकों की खूब प्रशंसा मिली। इस फिल्म में उन्होंने तनु (कंगना रनौत) की सहेली का किरदार निभाया था।
फिल्म रांझणा में भी स्वरा ने अपने बेहतरीन अभिनय से ख़ूब सुर्खियां बटोरीं। उन्हें इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। अब तक स्वरा ने कई बेहतरीन फिल्में की हैं जिनमें से निल बटे सन्नाटा, अनारकली ऑफ अराह, वीरे दी वेडिंग, प्रेम रतन धन पायो और चिल्लर पार्टी आदि प्रमुख हैं।