बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर शुरू से ही मोदी सरकार के एनआरसी, सीएए और एनपीआर के विरोध में बोल रही हैं। अब स्वरा भास्कर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की स्पीच पर ट्वीट किया है। स्वरा ने केजरीवाल की स्पीच को मास्टर स्ट्रोक बताया है। स्वरा ने बेवाक तरीके से अपनी बात रखी है।
स्वरा भास्कर ने ट्वीट करके आम आदमी पार्टी से अपील है। स्वरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करती हैं। इन दिनों स्वरा काफी सुर्खियों में हैं। एनआरसी को लेकर हमेशा स्वरा भास्कर खुलकर टीवी चैनलों पर भी बोलती नजर आई हैं।
स्वरा भास्कर ने केजरीवाल की इस स्पीच को री-ट्वीट कर कहा- “मास्टर स्ट्रोक बहस। अरविंद केजरीवाल सर ने सीएए, एनआरसी,एनपीआर को पॉइंटआउट किया और ये भी बताया कि कैसे तीनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। पूरा प्रोजेक्ट न सिर्फ एंटी मुस्लिम है बल्कि एंटी पीपल भी है। स्वरा के इस ट्वीट पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
क्या कहा था केजरीवाल ने
अरविंद केजरीवाल ने अपनी स्पीच में कहा था कि भगवान की कृपा से कोरोना अभी तक हमारे यहां अभी तक इतना नहीं फैला है। लेकिन इसको लेकर देश में काफी चिंता है। लोगों के मन में काफी सवाल हैं। मुझे लगता है हर एक पार्टी और नेताओं को इस पर ध्यान देना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि सारा देश इस वक्त एनआरसी, एनपीआर सीएए के पीछे पड़ा हुआ है इससे देश की समस्याएं बेरोजगारी की समस्याएं खत्म नहीं होगीं। नागरिकता साबित करनी पड़ेगी, क्यों? इससे किसका फायदा हो रहा है।