मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने हाल ही में एक ट्वीट कर दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर बात कही गई थी।
इस वीडियो के शेयर करते हुए सुष्मिता ने कहा था, 'यह दिल तोड़ने वाली बात है कि ऑक्सीजन संकट हर जगह है । मैंने यहां कुछ ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था की है लेकिन इसे मुंबई से दिल्ली ले जाने के लिए कोई रास्ता नहीं मिल रहा है .. कृपया कोई रास्ता निकालने में मेरी मदद करें।
यूजर ने कहा, दिल्ली ऑक्सीजन क्यों भेजना है
सुष्मिता इस समस्या का समाधान निकालने के लिए लगातार अपने फैंस के साथ संपर्क बनाए हुई थी और लोगों ने उन्हें कई सुझाव भी दिए । एक यूजर ने लिखा, 'आप कूरियर सेवा के लिए प्रयास कीजिए ।' इस पर अभिनेत्री ने जवाब दिया, ' मैंने सभी विकल्पों पर काम किया लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है । आपकी मदद के लिए धन्यवाद ।'
वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा कि ऑक्सीजन की समस्या तो पूरे देश में है तो आप मुंबई के किसी लोकल अस्पताल की जगह दिल्ली के अस्पताल में ऑक्सीजन क्यों भेजना चाहती है । इस पर सुष्मिता ने कहा कि मैंने पाया कि मुंबई के अस्पतालों में अभी ऑक्सीजन उपलब्ध है और दिल्ली को इसकी ज्यादा जरूरत है इसलिए आप भी मदद करें ।
सुष्मिता ने ट्वीट कर जताई खुशी
एक्ट्रेस ने अपने फैंस से बात करते हुए एक ट्वीट में लिखा, 'उक्त अस्पताल को ऑक्सीजन की आपूर्ति हो गई है । अब हमें ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए अधिक समय मिलेगा। जागरूकता और आपके साथ के लिए शुक्रिया .. मैं आप सभी की दिल से आभारी हूं । आप सब ऐसे ही अच्छे बने रहें। '