लॉकडाउन के कारण लोग इन दिनों घरों में ही कैद हैं। ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से एक नायाब फिल्में और सीरीज पेश की जा रहा है। ऐसे में अब सुष्मिता सेन ने भी डिजिटल प्लेटफॉर्म में कदम रख दिए हैं।सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) 5 साल के बाद वेब सीरिज के माध्यम से एक्टिंग में वापसी कर रहीं है।सुष्मिता के वेब सीरीज का ट्रेलर सोशल मीडिया अकाउंट पर रिलीज हो चूका हैं. यह ट्रेलर उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।
ट्रेलर की कहानी
ट्रेलर से पता चलता है कि यह एक क्राइम ड्रामा बेस्ड थ्रिलर कहानी है। कहानी पूरी तरह लीड कैरक्टर आर्या (सुष्मिता सेन) के आस पास ही घूमती नजर आ रही है। सीरीज में सुष्मिता के पति तेज (चंद्रचूड़ सिंह) हैं। दोनों अपने 3 बच्चों के साथ रहते हैं। तेज एक बड़ी फार्मा कंपनी चलाता है। इस फार्मा कंपनी में चोरी-छिपे ड्रग्स भी तैयार की जाती है।
कहानी तब असली मोड़ लेती है जब तेज के ऊपर कुछ लोग जानलेवा हमला कर देते हैं। इसके बाद ड्रग्स का धंधा करने वाले लोगों से अपने परिवार को बचाने के लिए आर्या को आगे आना पड़ता है और वह खुद जुर्म की दुनिया में उतर जाती है। आर्या इसमें सफल होती है कि नहीं ये सीरीज देखने पर ही पता लगेगा।
रिव्यू
यह बात सभी को पता है कि आर्या फेमस डच सीरीज पेनोजा की कहानी पर बनी है। इसका डायरेक्शन 'नीरजा' जैसी सफल फिल्म बनाने वाले राम माधवानी ने किया है। सुष्मिता ट्रेलर में काफी आकर्षक लग रही हैं। कहानी बेशक काफी स्ट्रॉन्ग है लेकिन ट्रीटमेंट कैसा है यह देखना दिलचस्प होगा। ट्रेलर से पता लग रहा है कि इसके डायलॉग्स लिखने पर काफी मेहनत की गई है।
सुष्मिता के अलावा बाकी की सपोर्टिंग कास्ट भी काफी मजबूत दिखाई दे रही है। सुष्मिता सेन और चंद्रचूड़ सिंह के अलावा सिकंदर खेर, नमित दास, अंकुर भाटिया, जयंत कृपलानी, सुगंधा गर्ग, विश्वजीत प्रधान और मनीष चौधरी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।