बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) भी इन दिनों सेल्फ आइसोलेशन का पालन करते हुए घर में अपना समय बिता रही हैं। घर में रहते हुए भी सुष्मिता काफी एक्टिव हैं। वह आए दिन कोई ना कोई फोटो अपने फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं।लॉकडाउन के इन दिनों में घर पर हैं और अपने बच्चों के साथ समय बिता रही हैं। पिछले लंबे समय से वो बड़े पर्दें से दूर हैं लेकिन अपने फैंस से मिलने का मौका वो नहीं छोड़ती हैं।हाल ही में उन्होंने एक बार फिर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लोगों को अपनी लव स्टोरी (Love Story) से रूबरू कराया है।
सुष्मिता इन दिनों अपनी दोनों बेटियों और बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ निजी समय गुजार रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।इस वीडियो में एक्ट्रेस की बेटियां एलिजा और ऋने पियानो पर कुछ ट्यून्स की प्रेक्टिस करती नजर आ रही हैं। सुष्मिता सेन ने इस वीडियो को शेयर करते वक्त एक कैप्शन भी दिया है, उन्होंने लिखा- मेरी लव स्टोरी, आई लव यू गायज।
सामने आए इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एलिजा अपनी बड़ी बहन ऋने को गाइड करती नजर आ रही हैं जो कि देखने से इसके बारे में कम कॉन्फिडेंट लग रही हैं। सुष्मिता सेन के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। सुष्मिता सेन बीमारी
पोस्ट के जरिए सुष्मिता ने अपनी बीमारी के बारे में बताया है।अपने पोस्ट में उन्होंने अपनी एडिसन बीमारी के बारे में बताया। सुष्मिता सेन ने बताया कि इस बीमारी के चलते उनका इम्यून सिस्टम काफी कमजोर हो गया था।
सुष्मिता सेन ने पोस्ट में लिखा, 'मुझे सितंबर साल 2014 में एक ऑटो इन्यून से जुड़ी बीमारी का पता चला जिसका नाम एडिसन था। इसने मुझे ऐसा महसूस कराया कि मेरे अंदर कोई लड़ाई नहीं बची है। एक थका हुआ शरीर जो ढेर सारी निराशा और आक्रामकता से भरा हुआ। मेरी आंखों के नीचे काले घेरे पड़ गए थे। मैं उस पल को बयां नहीं कर सकती जब मैंने इससे ठीक होने के लिए चार साल लड़ाई लड़ी'
सुष्मिता सेन ने आगे लिखा, 'बहुत परेशानी के बाद मैंने अपने दिमाग को मजबूत किया और अपने शरीर को इसके लिए तैयार किया। मैंने नन चाक पर ध्यान लगाया, आक्रामकता को बाहर निकाला। इस बीमारी से मैं लड़ी और फिर दर्द मेरे लिए एक कला बन गया। मैं समय पर ठीक हो गई, 2019 तक मेरी एड्रेनल ग्लैंड् एक्टिव हो गई, अब कोई स्टेरॉयड और ऑटो इम्यून की परेशानी नहीं है'।
साथ ही सुष्मिता ने अपने चाहने वालों को एक सीख भी दी है कि कोई भी आपके शरीर को आपसे से ज्यादा नहीं जानता है तो इसकी सुनें। हम सब में एक योद्धा है, कभी हार नहीं मानें, मेरे टीचर नुपुर शिखारे का धन्यवाद इस बीमारी भरी से निकालने के लिए। सुष्मिता का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।