न शादी, न सगाई, ललित मोदी से रिश्ते पर बोलीं सुस्मिता- बहुत दे दी सफाई

By शिवेंद्र राय | Updated: July 15, 2022 18:13 IST2022-07-15T18:10:00+5:302022-07-15T18:13:52+5:30

आर्थिक हेराफेरी के आरोपों में देश छोड़कर भागे पूर्व क्रिकेट प्रशासक ललित मोदी के साथ रिश्ते पर सुस्मिता सेन ने पहली बार कुछ कहा है। सुस्मिता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर कहा है कि वो अविवाहित हैं और खुश हैं।

Sushmita Sen Clarifies After Lalit Modi dating Announcement | न शादी, न सगाई, ललित मोदी से रिश्ते पर बोलीं सुस्मिता- बहुत दे दी सफाई

ये तस्वीर सुस्मिता ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है

Highlightsसुस्मिता सेन ने इंस्टा पोस्ट से दी सफाईललित मोदी को डेट कर रही हैं सुस्मिता सेन सोशल मीडिया पर खूब हो रही है दोनो की चर्चा

नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेट प्रकाशक ललित मोदी के साथ रिश्ते की खबरों पर बॉलीवुड अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुस्मिता सेन ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। सुस्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटियों के साथ तस्वीर पोस्ट करके लिखा है कि वो खुश हैं और बहुत सफाई दे दी।

सुस्मिता सेन लिखा, "मैं खुश हूँ!!! अभी शादी नहीं हुई है, न कोई रिंग है, बिना शर्त प्यार से घिरी हूं! बहुत हो गयी सफाई। अब वापस जीवन और काम पर! तुम्हें (बेटियों को) मेरी खुशी में हमेशा साथ होने के लिए धन्यवाद। और जो साथ नहीं होते हैं , ये उनके काम की चीज नहीं है। #NOYB
 मैं आप लोगों से प्यार करती हूं!

इससे पहले 14 जुलाई को ललित मोदी ने ट्वीटर पर ये एलान कर के सनसनी फैला दी कि वो सुस्मिता सेन को डेट कर रहे हैं। ललित मोदी के ट्वीट से पहले तो ये अफवाह फैली की दोनो ने शादी कर ली है। लेकिन थोड़ी ही देर बाद खुद ललित मोदी ने दूसरा ट्वीट कर के स्थिति स्पष्ट की और बताया कि वो और सुस्मिता अभी सिर्फ डेटिंग कर रहे हैं। ललित मोदी ने उम्मीद जताई कि दोनो एक दिन शादी भी जरूर करेंगे।

कौन हैं ललित मोदी

ललित मोदी को भारत में आइपीएल जैसी लीग की शुरूआत करने के लिए जाना जाता है। हालांकि लीग शुरू करने के 2 साल बाद ही ललित मोदी पर आर्थिक हेराफेरी के आरोप लगे। आर्थिक हेराफेरी मामला सामने आने के बाद साल 2010 में ललित मोदी फरार हो गए और फिलहाल लंदन में रहते हैं।  ललित मोदी एक बड़े कॉरपोरेट घराने से आते हैं और अभी भी उनका लंबा-चौड़ा बिजनेस का साम्राज्य है।

ललित मोदी, मोदी एंटरप्राइजेज के प्रेसिडेंट हैं। इस कंपनी के फेमस ब्रांडों में रॉकफोर्ड व्हिस्की, मार्लबोरो सिगरेट और पान विलास पान मसाला जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं। ललित मोदी की कुल संपत्ति 4555 करोड़ रूपये बताई जाती है।

Web Title: Sushmita Sen Clarifies After Lalit Modi dating Announcement

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे