श्रुति मोदी के वकील का आरोप: ड्रग्स वाली पार्टीज में शामिल होती थीं सुशांत की दो बहनें, नशे की वजह से गिरा एक्टर का करियर
By अमित कुमार | Updated: August 31, 2020 14:18 IST2020-08-31T14:18:09+5:302020-08-31T14:18:09+5:30
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सच्चाई का पता लगाने की जिम्मेदारी अब सीबीआई के हाथों में है। सीबीआई काफी गंभीरता से इस मामले की देख-रेख कर रही है।

वकील ने कहा- काम नहीं मिलने के कारण नशा करते थे सुशांत। (फाइल फोटो)
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई कर रही है। एक्टर के केस में कई तरह के खुलासे हो रहे हैं। खासतौर पर ड्रग्स वाला एंगल आने के बाद से ही सुशांत को लेकर अलग-अलग तरह की बातें हो रही हैं। श्रुति मोदी के वकील अशोक सरावगी ने अब एक टीवी चैनल से बात करते हुए कुछ नई बातों का जिक्र किया है। अशोक सरावगी ने दावा किया है कि सुशांत के ड्रग्स वाली खबर उनके परिवार को पता थी।
सरावगी के मुताबिक सुशांत की बहनें ड्रग्स पार्टी में शामिल होती थीं। उनके मुताबिक सुशांत के परिवार इस बात को जानता था कि एक्टर ड्रग्स लेता था। उसकी मुंबई में रहने वाली बहन भी शराब की काफी शौकिन हैं। वकील के मुताबिक सुशांत और उनके दोस्तों का एक वॉट्सएप ग्रुप था। जिस पर अक्सर ड्रग्स लेने की चर्चा होती थी। इस ग्रुप में सुशांत की बहन भी शामिल थी।
काम नहीं मिलने के कारण नशा करते थे सुशांत
उन्होंने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि सुशांत अपने खर्चों को लेकर काफी परेशान थे और वह उनको जल्द कम करना चाहते थे। लेकिन उन्हें अच्छा काम नहीं मिल रहा था। जिस कारण वह डिप्रेशन में चले गए थे और नशे का सेवन अधिक करने लगने थे। सुशांत को पता था कि उनके खर्च बहुत ज्यादा हैं और इसलिए वह चिंतित थे। वह अपने पैसे को लेकर काफी असुरक्षित रहते थे।
CBI लगातार कर रही है पूछताछ
वहीं केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए रविवार को लगातार तीसरे दिन तलब किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने की आरोपी 28 वर्षीय अभिनेत्री से करीब नौ घंटे तक पूछताछ हुई। अधिकारी ने बताया कि रिया के भाई शौविक को लगातार चौथे दिन सीबीआई ने पूछताछ के लिए तलब किया था। उन्होंने बताया, ‘‘रिया और उसका भाई सांताक्रूज के कलीना में स्थित डीआरडीओ के अतिथि गृह में सुबह करीब साढ़े दस बजे पहुंचे। जांच दल यहीं ठहरा हुआ है।’’

