सुशांत सुसाइड केस: बिहार पुलिस ने दर्ज किए छह लोगों के बयान, मामले की जांच जारी

By भाषा | Updated: August 1, 2020 14:48 IST2020-08-01T14:48:06+5:302020-08-01T14:48:06+5:30

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में बिहार पुलिस अब तक छह लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है, जबकि पुलिस राजपूत के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर सकती है।

Sushant Suicide Case: Bihar Police registers statements of six people, investigation into the case continues | सुशांत सुसाइड केस: बिहार पुलिस ने दर्ज किए छह लोगों के बयान, मामले की जांच जारी

सुशांत सुसाइड केस: बिहार पुलिस ने दर्ज किए छह लोगों के बयान, मामले की जांच जारी

Highlightsसुशांत के पिता ने आरोप लगाया कि रिया ने अपना करियर आगे बढ़ाने के लिए मई 2019 में उनके बेटे से दोस्ती कर ली थीबिहार पुलिस ने अब तक सुशांत की बहन , पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, एक रसोइए, उनके दोस्तों और सहकर्मियों सहित छह लोगों के बयान दर्ज किए हैं

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित ‘‘आत्महत्या के लिए उकसाने’’ के मामले की जांच के लिए यहां पहुंची बिहार पुलिस ने अब तक छह लोगों के बयान दर्ज किए हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। बिहार पुलिस की चार सदस्यीय टीम राजपूत की दोस्त अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ पटना में दर्ज ‘‘आत्महत्या के लिए उकसाने’’ के मामले की जांच के लिए बुधवार को मुंबई पहुंची थी। 

अधिकारी ने कहा,‘‘अब तक बिहार की पुलिस की टीम ने दिवंगत अभिनेता के दोस्तों, सहयोगियों और रिश्तेदारों से मुलाकात की है। उन्होंने वर्सोवा में रहने वाली राजपूत की बहन, पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, एक रसोइए, उनके दोस्तों और सहकर्मियों सहित छह लोगों के बयान दर्ज किए हैं।’’ उन्होंने कहा कि यह टीम राजपूत के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर सकती है। 

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने राजपूत के विभिन्न बैंक खातों के बारे में जानकारी एकत्र की और वित्तीय लेनदेन की जानकारी लेने के लिए बैंक भी गए।’’ गौरतलब है कि राजपूत के पिता के के सिंह (74) ने रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्यों सहित छह अन्य लोगों के खिलाफ उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर पुलिस में मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई थी। सिंह ने आरोप लगाया कि उभरती हुई फिल्म अभिनेत्री रिया ने अपना करियर आगे बढ़ाने के लिए मई 2019 में उनके बेटे से दोस्ती कर ली थी।

Web Title: Sushant Suicide Case: Bihar Police registers statements of six people, investigation into the case continues

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे