सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस: पुलिस ने दिवंगत अभिनेता के मनोचिकित्सक से की पूछताछ

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 16, 2020 21:49 IST2020-07-16T21:49:47+5:302020-07-16T21:49:47+5:30

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड केस में मुंबई पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने दिवंगत अभिनेता के मनोचिकित्सक से भी पूछताछ की।

Sushant Singh Rajput's psychiatrist's statements recorded by Bandra police | सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस: पुलिस ने दिवंगत अभिनेता के मनोचिकित्सक से की पूछताछ

बांद्रा पुलिस ने की पूछताछ (फाइल फोटो)

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में बांद्रा पुलिस ने दर्ज किया मनोचिकित्सक का बयानसुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्टम में दम घुटने को उनकी मौत की वजह बताया गया था

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 34 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। हालांकि, दिवंगत अभिनेता के निधन से फैंस के साथ पूरा बॉलीवुड सदमे में है। इस बीच मुंबई पुलिस की जांच जारी है। ऐसे में पुलिस सुशांत आत्महत्या मामले में अब तक 30 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। वहीं, पुलिस ने आज सुशांत के मनोचिकित्सक का स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड किया। सुशांत सुसाइड केस में पुलिस पेशेवर प्रतिद्वंद्विता के आधार पर भी मामले की जांच कर रही है। 

मनोचिकित्सक से हो रही पूछताछ

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत के मनोचिकित्सक से पुलिस उनके डिप्रेशन और इलाज के बारे में पूछताछ की। बताया जा रहा है कि पुलिस जिस डॉक्टर से पूछताछ कर रही है, सुशांत उनसे अपना इलाज साल के शुरुआत से करवा रहे थे। यही नहीं, सुशांत के अपार्टमेंट से उसी डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन भी पुलिस को मिला था। मालूम हो, सुशांत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी।

बॉलीवुड को दी कई शानदार फिल्में

टीवी से अभिनय जगत में कदम रखने वाले सुशांत ने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘राबता’, ‘छिछोरे’, ‘केदारनाथ’ और ‘सोनचिड़िया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया था। उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे कम समय में सराहना मिल रही है। इस बीच फैंस फिल्म की लीड एक्ट्रेस संजना सांघी (Sanjana Sanghi) के अभिनय की भी तारीफ कर रहे हैं।

Web Title: Sushant Singh Rajput's psychiatrist's statements recorded by Bandra police

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे