Sushant Singh Rajput Postmortem Report: सुशांत की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी, शरीर पर नहीं मिले कोई निशान

By मनाली रस्तोगी | Updated: June 24, 2020 20:56 IST2020-06-24T19:58:36+5:302020-06-24T20:56:23+5:30

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मौत आत्महत्या करने के कारण हुई है।

Sushant Singh Rajput's final post mortem report surfaced | Sushant Singh Rajput Postmortem Report: सुशांत की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी, शरीर पर नहीं मिले कोई निशान

सामने आई सुशांत की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsसुशांत के शरीर पर नहीं मिले कोई निशान14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में सुशांत ने की थी आत्महत्या

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की मौत दम घुटने के कारण हुई है। फिलहाल, अभी विसरा रिपोर्ट मुंबई पुलिस को नहीं मिली है। इस फाइनल रिपोर्ट में भी यही बताया गया है कि दिवंगत अभिनेता की मौत आत्महत्या करने के कारण हुई है। 

शरीर पर नहीं मिले कोई निशान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुशांत की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट को पांच डॉक्टरों ने साइन किया है, जिसे तैयार करने में काफी समय लगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि सुशांत की बॉडी पर किसी तरह के कोई स्ट्रगलिंग मार्क्स (Struggling Marks) नहीं हैं। इसके अलावा सुशांत की मौत के कारणों पर रिपोर्ट किसी तरह के कोई भी सवाल खड़े नहीं कर रही है।

बारीकी से जांच कर रही पुलिस

बता दें, पुलिस इस हाई-प्रोफाइल मामले में बेहद बारीकी से जांच कर रही है। सुशांत के आत्महत्या मामले में अब तक करीब 23 लोग अपना बयान दर्ज करवा चुके हैं, जिसमें से बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती एक हैं। इसके अलावा बॉलीवुड कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा का बयान भी दर्ज किया गया है। इसके अलावा पुलिस सुशांत के अवसादग्रस्त होने के पीछे की वजहों की समझने की कोशिश कर रही है। गौरतलब है कि सुशांत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी। 

Web Title: Sushant Singh Rajput's final post mortem report surfaced

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे