बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के आत्महत्या मामले में बयान दर्ज कराने के लिए गुरुवार को बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचीं। पुलिस ने सुशांत को लेकर उनसे पूछताछ की। मालूम हो, इस हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस बुधवार को ही फिल्म 'दिल बेचारा' के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का बयान दर्ज कर चुकी है। ये फिल्म अभी तक रिलीज़ नहीं हुई है।
पुलिस सुशांत के करीबियों से कर रही पूछताछ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस को सुशांत के मोबाइल फोन से कुछ जानकारी हासिल हुई है। ऐसे में पुलिस उन लोगों से पूछताछ कर रही है, जोकि पिछले 10 दिनों से सुशांत के संपर्क में थे। पुलिस बेहद बारीकी से इस मामले की जांच कर रही है। ऐसे में पुलिस सुशांत के आत्महत्या के मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए उनके करीबियों से लगातार पूछताछ कर रही है।
मालूम हो, सुशांत और रिया अक्सर ही अपने रिलेशनशिप में होने की खबरों को नकारते थे। हालांकि, कई बार पैपराजी ने उन्हें एकसाथ पब्लिकली स्पॉट किया था। दोनों एक-दूसरे को अपना बेहतरीन दोस्त बताते थे और साथ में ट्रिप्स भी प्लान करते थे। कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों इस साल नवंबर में शादी करने वाले थे।