सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर कल होगी रिलीज, बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे फैंस

By अमित कुमार | Updated: July 5, 2020 11:32 IST2020-07-05T11:32:37+5:302020-07-05T11:32:37+5:30

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म दिल बेचारा (Dil Bechara) 24 जुलाई को रिलीज होगी। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज की जाएगी।

Sushant Singh Rajput starrer Dil Bechara trailer will release tomorrow | सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर कल होगी रिलीज, बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे फैंस

प्यार, उम्मीद और कभी न खत्म होने वाली यादों की कहानी है दिल बेचारा। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlights फिल्म के ट्रेलर को 6 जुलाई यानी सोमवार को रिलीज कर दिया जाएगा।इस बात की जानकारी खुद फिल्म के मेकर्स ने दी है।सोशल मीडिया पर यह बताया गया है कि 'दिल बेचारा' के मेकर्स 6 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर ऑनलाइन लॉन्च करने वाले हैं।

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है। फिल्म 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। वहीं इस फिल्म के ट्रेलर को 6 जुलाई यानी सोमवार को रिलीज कर दिया जाएगा। इस बात की जानकारी खुद फिल्म के मेकर्स ने दी है। सोशल मीडिया पर यह बताया गया है कि 'दिल बेचारा' के मेकर्स 6 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर ऑनलाइन लॉन्च करने वाले हैं। 

'दिल बेचारा' द फॉल्ट इन अवर स्टार्स का रीमेक है। इस फिल्म को इस साल थिएटर में रिलीज किया जाना था। लेकिन कोरोना के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका। फिल्म इंडस्ट्री में यह सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म होगी। सुशांत भले ही अपनी आखिरी फिल्म नहीं देख पाएंगे, लेकिन फैंस और उनके दोस्त इस फिल्म के रिलीज होने के इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे हैं। 

हर कोई फ्री में देख सकेगा सुशांत की आखिरी फिल्म

इस फिल्म को कोई भी फ्री में देख सकता है। इसके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्क्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी। इस बात की घोषणा डिजनी हॉटस्टार ने कुछ दिन पहले ही कर दिया था। सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा से संजना सांघी डेब्यू करने जा रही हैं। हालांकि, सुशांत की मौत के बाद से वह फिल्म को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं हैं। 

प्यार, उम्मीद और कभी न खत्म होने वाली यादों की कहानी है दिल बेचारा

कुछ दिन पहले संजना ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, 'ये कहानी प्यार, उम्मीद और कभी न खत्म होने वाली यादों से भरपूर है। हम दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की विरासत को मना रहे हैं, जिसका जश्न सभी के मन में जिंदा रहेगा और हमेशा के लिए पोषित होगा। दिल बेचारा 24 जुलाई को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।'

Web Title: Sushant Singh Rajput starrer Dil Bechara trailer will release tomorrow

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे