फैंस के लिए खुशखबरी, सिनेमाघरों में रिलीज होगी सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा'!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 12, 2020 08:23 IST2020-10-12T08:23:51+5:302020-10-12T08:23:51+5:30

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। सुशांत की फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जा चुका है

sushant-singh-rajput-last-film-dil-bechara-will-release-on-theatre- | फैंस के लिए खुशखबरी, सिनेमाघरों में रिलीज होगी सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा'!

फैंस के लिए खुशखबरी, सिनेमाघरों में रिलीज होगी सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा'!

Highlightsकोरोना वायरस के कहर के बीच सरकार ने 15 अक्तूबर से सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दे दी हैदिवंगत बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' भी बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है

कोरोना वायरस के कहर के बीच सरकार ने 15 अक्तूबर से सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दे दी है. इसी बीच खबर आ रही है कि दिवंगत बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' भी बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है.

यह फिल्म कुछ दिनों पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. मीडिया रिपोट्स के अनुसार, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सफलता के झंडे गाड़ चुकी सुशांत की फिल्म 'दिल बेचारा' को नवंबर के पहले हफ्ते में रिलीज किया जाएगा. बीते 7 महीनों से सिनेमाघरों में ताले लगे हुए हैं. ऐसे में भारी नुकसान का सामना कर चुके थिएटर मालिकों के लिए भी यह फिल्म काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.

इस फिल्म में संजना सांघी और सैफ अली खान भी लीड रोल में हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार, इसे रिलीज के पहले दिन ही लगभग 95 मिलियन व्यू मिल गए थे. 'दिल बेचारा' के अलावा कियारा आडवाणी की फिल्म 'इंदु की जवानी' भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है.

इसके अलावा मनोज बाजपेयी और फातिमा सना शेख स्टारर 'सूरज पे मंगल भारी है' और 'टेनेट' भी जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

Web Title: sushant-singh-rajput-last-film-dil-bechara-will-release-on-theatre-

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे