सुशांत सिंह केस: CBI ने जांच की पूरी, नहीं मिले कोई भी 'साजिश' के सबूत!

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 15, 2020 11:11 IST2020-10-15T11:11:38+5:302020-10-15T11:11:38+5:30

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई ने अपनी जांच पूरी कर ली है। एजेंसी को किसी भी तरह की साजिश के संकेत नहीं मिले हैं।

sushant singh rajput death case cbi investigation complete | सुशांत सिंह केस: CBI ने जांच की पूरी, नहीं मिले कोई भी 'साजिश' के सबूत!

सुशांत सिंह केस: CBI ने जांच की पूरी, नहीं मिले कोई भी 'साजिश' के सबूत!

Highlightsसीबीआई को सुशांत केस में किसी भी तरह के फाउल प्ले (साजिश) के संकेत नहीं मिले हैं।दिवंगत एक्टर के शरीर या कपड़ों से किसी भी तरह की हाथापाई या लड़ाई के निशान नहीं मिले हैं

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को चार महीना पूरा हो गया है। चार महीने पहले 14 जून को सुशांत ने अपने घर पर मृत पाए गए थे। सुशांत के इस कदम पर किसी ने भी आसानी से भरोसा नहीं किया था। 4 महीने बाद भी लोग इस गम से उभर नहीं पाए हैं। सुशांत के निधन के साथ ही बहुत सारे सवाल भी खड़े हो गए हैं। 

परिवार की मांग के बाद इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। लेकिन ईडी और एनसीबी के बाद अब ऐसे कयास हैं कि सीबीआई को भी कोई सबूत हाथ नहीं लगा है। 

सीबीआई को सुशांत केस में किसी भी तरह के फाउल प्ले (साजिश) के संकेत नहीं मिले हैं। यानि की सुशांत के निधन में किसी भी प्रकार की साजिश का कोई भी अंदेशा नहीं मिला है। जी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक  सीबीआई ने मामले की जांच पूरी कर ली है और वह जल्द ही कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश कर सकती है।

सीबीआई से पहले एम्स की फॉरेंसिक टीम ने भी अपनी रिपोर्ट में सुशांत की हत्या होने के दावों को खारिज करते हुए कहा था कि दिवंगत एक्टर के शरीर या कपड़ों से किसी भी तरह की हाथापाई या लड़ाई के निशान नहीं मिले हैं। मालूम हो, 14 जून को सुशांत ने अफने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

इस खबर से फैंस और सुशांत के परिवार का दिल टूट सकता है। सुशांत के परिवार, दोस्त और फैंस एक्टर के निधन में साजिश करार रहे हैं। परिवार ने एक्टर के निधन के एक महीने बाद रिया चक्रवर्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद ही सीबीआई जांच शुरू हुई थी। इस केस की जांच में ही एनसीबी को रिया के ड्रग्स में लिप्त होने के सबूत मिले थे और  एक्ट्रेस एक महीने जेल भी गई थीं।

Read in English

Web Title: sushant singh rajput death case cbi investigation complete

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे