सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस: RTI एक्टिविस्ट को CBI ने लेटेस्ट अपडेट देने से किया इनकार, जवाब में कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Published: April 8, 2022 03:45 PM2022-04-08T15:45:43+5:302022-04-08T15:47:25+5:30

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक आरटीआई आवेदक को सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ताजा अपडेट की जानकारी देने से इनकार कर दिया है। सीबीआई का कहना है कि किसी भी जानकारी को प्रकट करने से जांच प्रक्रिया में बाधा आ सकती है।

Sushant Singh Rajput death case CBI denies providing information to RTI query | सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस: RTI एक्टिविस्ट को CBI ने लेटेस्ट अपडेट देने से किया इनकार, जवाब में कही ये बात

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस: RTI एक्टिविस्ट को CBI ने लेटेस्ट अपडेट देने से किया इनकार, जवाब में कही ये बात

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।अभिनेता की मृत्यु के बाद 2020 में यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था।इस मामले को लेकर एजेंसी का कहना है कि अभी भी जांच जारी है।

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक आरटीआई आवेदक को ताजा अपडेट की जानकारी देने से इनकार कर दिया है। बता दें कि राजपूत के डेथ केस में आवेदक ने लेटेस्ट अपडेट की मांग की थी। मगर सीबीआई ने आवेदक को किसी भी तरह का अपडेट देने से मना कर दिया। बता दें कि अभिनेता की मृत्यु के बाद 2020 में यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था। इस मामले को लेकर एजेंसी का कहना है कि अभी भी जांच जारी है। एजेंसी द्वारा इसके अलावा और कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। 

समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत दायर एक आवेदन सीबीआई को प्राप्त हुआ था, जिसके जरिए आवेदक ने एजेंसी से सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में लेटेस्ट अपडेट का अनुरोध किया था। हालांकि, इसके जवाब में जांच एजेंसी ने बिना कोई अपडेट दिए कहा कि किसी भी जानकारी को प्रकट करने से जांच प्रक्रिया में बाधा आ सकती है। सीबीआई की ओर से जवाब में लिखा, "सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच की जा रही है, इसकी जानकारी जांच की प्रक्रिया में बाधा डाल सकती है। मांगी गई जानकारी प्रदान नहीं की जा सकती।"

मालूम हो, सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। हालांकि, अभी तक उनकी मृत्यु का कारण पता नहीं चल पाया है। उन्होंने साल 2013 में फिल्म 'काय पो छे' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी, राब्ता, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, केदारनाथ और छिछोरे जैसी फिल्मों में देखा गया। उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा थी, जो उनकी मृत्यु के कुछ हफ्ते बाद रिलीज हुई थी। 

Web Title: Sushant Singh Rajput death case CBI denies providing information to RTI query

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे