CBI के पास पहुंचा सुशांत सिंह राजपूत का केस, तो बहन ने दिया रिएक्शन, कही ये बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 5, 2020 15:18 IST2020-08-05T15:18:11+5:302020-08-05T15:18:11+5:30

आपको बता दें कि बुधवार को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि केंद्र सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई जांच करने के बिहार सरकार के अनुरोध को मान लिया है।

sushant singh rajput death case actor sister shweta singh kirti reaction | CBI के पास पहुंचा सुशांत सिंह राजपूत का केस, तो बहन ने दिया रिएक्शन, कही ये बात

CBI के पास पहुंचा सुशांत सिंह राजपूत का केस, तो बहन ने दिया रिएक्शन, कही ये बात

Highlightsकेंद्र सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच को लेकर सहमति जता दी हैसुप्रीम कोर्ट में दायर इस याचिका में रिया चक्रवर्ती ने केस से जुड़े सभी मामलों को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की अपील की थी

केंद्र सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच को लेकर सहमति जता दी है। इस बारे में जानकारी सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को दी। सुप्रीम कोर्ट में रिया चक्रवर्ती की एक याचिका पर सुनवाई के दौरान तुषार मेहता ने अदालत को बताया कि केंद्र ने बिहार सरकार की सिफारिश मान ली है।  सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के का सच सामने आना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट में दायर इस याचिका में रिया चक्रवर्ती ने केस से जुड़े सभी मामलों को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की अपील की थी।इससे पहले बिहार सरकार ने मंगलवार को सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी थी। हालांकि, रिया चक्रवर्ती के वकील ने तब इसे चुनौती देते हुए कहा था कि बिहार को इस तरह की सिफारिश करने का अधिकार नहीं है।

लेकिन अब साफ है कि सुशांत मामले की जांच सीबीआई करेगी। ऐसे मेंकेंद्र सरकार की मंजूरी के बाद अब सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।  श्वेता सिंह कीर्ति अपने भाई की मौत के बाद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। वह लंबे समय से सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रही थीं।

कीर्ति ने पीएम मोदी से भी न्याय की गुहार लगाई थी।  ऐसे में भाई की मौत की जांच सीबीआई तक पहुंचने में उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, 'ये सीबीआई है!!! #JusticeForSushant #CBIEnquiryForSSR #CBIenquiry'

कीर्ति ने इसके साथ ही एक फोटो भी शेयर की है। इस पोस्ट में लिखा नजर आ रहा है कि सुशांत सिंह केस-केंद्र सरकार ने बिहार सरकार की सीबीआई जांच की सिफारिश स्वीकार की। इस फोटो में साफ लिखा है कि लोगों को कीर्ति का ये पोस्ट पसंद आ रहा है।

गौरतलब है कि पटना में सुशांत सिंह के पिता की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में कई गंभीर आरोप रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर लगाए गए हैं। एफआईआर में रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप लगाया गया है। अभिनेता की मौत के मामले की जांच के अधिकार क्षेत्र को लेकर बिहार और महाराष्ट्र की पुलिस के बीच जोर आजमाइश जारी है।

सुशांत का शव मुंबई स्थित उनके आवास में 14 जून को फंदे से लटका हुआ मिला था। इसके बाद से ही इस मामले में मुंबई पुलिस की जांच को लेकर सवाल उठाए जाते रहे हैं। वैसे बता दें कि रिया ने एक बार गृह मंत्री अमित शाह को कथित तौर पर ट्वीट कर इस विषय की सीबीआई जांच की मांग की थी। हालांकि, मंगलवार को उन्होंने अपने वकील सतीश मणेशिंदे के मार्फत इस कदम का विरोध करते हुए कहा कि यह फैसला कानून के अनुरूप नहीं है।
 

Web Title: sushant singh rajput death case actor sister shweta singh kirti reaction

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे