Sushant Singh Rajput case: ईडी ने गोवा के कारोबारी गौरव आर्या को तलब किया, एनसीबी ने जानकारी जुटाई, रिया पर नकेल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 28, 2020 06:28 PM2020-08-28T18:28:52+5:302020-08-28T18:28:52+5:30

ईडी को पता चला था कि सुशांत सिंह राजपूत और उनकी प्रेमिका रिया चक्रवर्ती ने कथित तौर पर 2017 में आर्या के मोबाइल फोन पर कुछ संदेश भेजे थे और उनमें कुछ प्रतिबंधित मादक पदार्थों के बारे में बातचीत का संकेत मिल रहा था।

Sushant Singh Rajput case live updates NCB asks ED to share more details of probe | Sushant Singh Rajput case: ईडी ने गोवा के कारोबारी गौरव आर्या को तलब किया, एनसीबी ने जानकारी जुटाई, रिया पर नकेल

अधिकारियों ने कहा कि रिया को भी बाद में एनसीबी के सवाल-जवाब के लिए बुलाया जा सकता है।  (photo-ani)

Highlightsगौरव आर्या को 31 अगस्त को मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में ईडी के दफ्तर में उसके समक्ष बयान देने को कहा गया है।कुछ प्रतिबंधित मादक पदार्थों के बारे में बातचीत का संकेत मिल रहा था। इसके बाद आर्या को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है।मादक पदार्थों का धंधा नहीं किया और रिया से उसकी बातचीत करीब तीन साल पहले हुई थी।

नई दिल्ली/मुंबईःप्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी अपनी धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में गोवा के एक कारोबारी को तलब किया है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि गोवा में होटल चलाने वाले गौरव आर्या को 31 अगस्त को मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में ईडी के दफ्तर में उसके समक्ष बयान देने को कहा गया है। ईडी को पता चला था कि सुशांत सिंह राजपूत और उनकी प्रेमिका रिया चक्रवर्ती ने कथित तौर पर 2017 में आर्या के मोबाइल फोन पर कुछ संदेश भेजे थे और उनमें कुछ प्रतिबंधित मादक पदार्थों के बारे में बातचीत का संकेत मिल रहा था। इसके बाद आर्या को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है।

आर्या ने कुछ समाचार चैनलों को दिये इंटरव्यू में कहा था कि उसने कभी मादक पदार्थों का धंधा नहीं किया और रिया से उसकी बातचीत करीब तीन साल पहले हुई थी। उसने कहा कि वह सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करेगा। एजेंसी कुछ और लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाएगी जिनके साथ रिया ने कुछ मादक पदार्थों की कथित खरीद के सिलसिले में और अन्य पेशेवर समझौतों के बारे में बातचीत की थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एजेंसी इस मामले में धन शोधन के कोण से जांच कर रही है और तथ्यों का पता लगाने तथा किसी तरह के आपराधिक पहलू की पुष्टि करने के लिए पूछताछ जरूरी है।

ईडी ने राजपूत की टेलेंट मैनेजर जया साहा से भी हाल ही में पूछताछ की थी। उसका नाम कथित तौर पर सीबीडी नाम के एक रसायन के सिलसिले में हुई इस तरह की चैट में आया था। जया ने पूछताछ में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है और समझा जाता है कि उसने एजेंसी से कहा कि सीबीडी की एक सीमित मात्रा का इस्तेमाल अवसाद के इलाज में किया जा सकता है। ईडी ने इन बातचीत के बारे में एनसीबी को सूचित कर दिया है। अब एनसीबी इस मामले में जांच कर रही है।

ईडी ने बृहस्पतिवार को मुंबई में रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती की मौजूदगी में कुछ बैंक लॉकर खोले थे। इससे पहले इन लॉकर के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गयी थी। इस बीच एनसीबी का तीन सदस्यीय दल बृहस्पतिवार को दिल्ली से मुंबई पहुंचा था और उसने मामले में जांच कर रही ईडी की टीम के साथ बैठक की। समझा जाता है कि एनसीबी जल्द ही अनेक लोगों को पूछताछ के लिए बुला सकती है जिनके नाम ‘वॉट्सऐप चैट’ में सामने आये हैं। अधिकारियों ने कहा कि रिया को भी बाद में एनसीबी के सवाल-जवाब के लिए बुलाया जा सकता है। 

Web Title: Sushant Singh Rajput case live updates NCB asks ED to share more details of probe

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे