क्या सच में ड्रग्स का सेवन करते थे सुशांत सिंह राजपूत? पूर्व असिस्टेंट अंकित आचार्य ने किया बड़ा खुलासा
By अमित कुमार | Updated: August 27, 2020 09:16 IST2020-08-27T09:16:51+5:302020-08-27T09:16:51+5:30
सुशांत ने आत्महत्या जैसा खतरनाक कदम क्यों उठाया इस बात की जांच की जा रही है। इस मामले में अब ड्रग्स का नया एंगल शामिल हो गया है, जिसकी जांच की जा रही है।

अंकित आचार्या ने भी कही थी सुशांत के स्वभाव बदलने की बात। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में लगातार कई खुलासे हो रहे हैं। रिया चक्रवर्ती के वॉट्सऐप चैट से यह खबर सामने आई थी कि रिया चक्रवर्ती ड्रग्स डीलरों के संपर्क में थीं। वहीं ऐसा खबरें भी आईं कि सुशांत को ड्रग्स लेने की लत थी और रिया उन्हें इस लत से बाहर निकालने की कोशिश कर रही थीं। इस बात में कितनी सच्चाई है इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है।
इस बीच सुशांत के पूर्व असिस्टेंट अंकित आचार्य ने इस मामले पर अपना बयान दिया है। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार, अंकित आचार्य ने बताया है कि उनके रहते सुशांत सिंह राजपूत ने कभी ड्रग्स का सेवन नहीं किया। वह हेल्थ को लेकर काफी सजग रहते थे। प्रोटीन, कैल्शियम और विटमिन्स जैसी चीजें ही लेते थे। सुशांत को किसी तरह की कोई बुरी आदत नहीं थी।
यूरोप ट्रिप को लेकर रिया ने किया था चौंकाने वाला खुलासा
रिया ने अपने बयान में बताया था कि यूरोप ट्रिप पर सुशांत सैटर्न (शनि) की पेंटिंग को देखकर काफी घबरा गए थे। इस पेंटिंग में सैटर्न (शनि) अपने ही बच्चे को खा रहा था। जिसे देखने के बाद सुशांत कमरे में ही कुछ मंत्रों का जांप करने लगे। हालांकि, सुशांत ऐसा क्यों कर रहे यह पूछने पर रिया को सही जवाब नहीं दे पाए और काफी परेशान नजर आए। इसके बाद सुशांत उस कमरे से चले गए और रिया और शौविक के साथ ही दूसरे कमरे में सो गए।
अंकित आचार्या ने भी कही थी सुशांत के स्वभाव बदलने की बात
इस घटना के बाद सुशांत रिया के साथ ऑस्ट्रिया में डेटॉक्स सेंटर भी गए लेकिन सुशांत को वहां भी अच्छा नहीं लग रहा था और वो वहां से लौट आए। ट्रिप से लौटने के बाद सुशांत की एनर्जी एकदम लो हो गई थी। वह ज्यादातर समय चुप रहने लगे थे। रिया से पहले सुशांत के साथ काम कर चुके गार्ड, कुक और उनके पीए अंकित आचार्या तक बता चुके हैं कि यूरोप ट्रिप से लौटने के बाद सुशांत बदल गए थे।

