मुंबई के स्लम में रहने वाले 11 वर्षीय सनी पवार ने देश का नाम रोशन कर दिया है। सनी ने साल 2009 में आई फिल्म 'स्लम डॉग मिलेनियर' की कहानी दोहरा दी है।
सनी मुंबई के स्लम में रहते हैं। सनी पवार ने 19वें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल समारोह में बेस्ट बाल अभिनेता का अवॉर्ड जीत लिया है। ये खुद में एक बड़ी उपलब्धि है,जो सनी ने अपने नाम की है। सनी को यह अवॉर्ड फिल्म 'चिप्पा' के लिए दिया गया है। चिप्पा को ऑस्ट्रेलियाई निर्देशक गर्थ डेविस ने डायरेक्ट किया था।
अवॉर्ड जीतने सनी ने खुशी जाहिर करते हुए एनआई से बात की है और कहा है कि मैं बहुत खुश हूं, यह सब मेरे माता-पिता के कारण है। मैं रजनीकांत जैसा बड़ा अभिनेता बनना चाहता हूं और अपने माता-पिता को गौरवान्वित करना चाहता हूं. मैं बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में काम करना चाहता हूं।
सनी की ये पहली पहली फिल्म नहीं है इसके पहले वह ऑस्ट्रेलियाई निर्देशक डेविस के साथ साल लायन में काम कर चुके हैं जो 2016 में आई थी। सनी मुंबई में कुची कुर्वे नगर के स्लम इलाके में रहने वाले हैं।