विक्की कौशल ने फिल्म उरी के बाद जो सफलता की सीढ़ियां चढ़ी तो फिर वापस मुड़कर नहीं देखा। उरी के बाद उनके खाते में कई और फिल्में शामिल हुई जिसने इनकी उपयोगिता को और बढ़ा दिया। फिल्मी गलियारों के इस नए उभरते सितारे ने अब उधम सिंह से वापसी की है। सरदार उधम सिंह के जीवन पर बनी यह फिल्म अगर सफल रही तो ये विक्की के करियर में एक और सुनहरा अध्याय शामिल करेगी।
बात अगर विक्की कौशल की हो रही है तो इनके पीछे पीछे इनके भाई सनी कौशल भी काफी चर्चा में रहते हैं। अपने भाई विक्की कौशल से तुलना किए जाने पर सनी कौशल ने कहा कि, मेरा भाई मेरे लिए प्रेरणा है और हम दोनों की यात्रा काफी अलग है।
एक्टर सनी कौशल और राधिका मदान की फिल्म शिद्दत 1 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। इस मौके पर सनी कौशल ने फिल्म इंडस्ट्री में अब तक के सफर और निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातों पर खुलकर बात की है। इस दौरान उन्होंने अपने भाई विक्की कौशल से तुलना को लेकर भी अपने विचार शेयर किए।
कौशल भाइयों ने लगभग एक वक्त पर ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, एक तरफ विक्की कौशल उरी और राजी जैसी फिल्मों के साथ अपने करियर को पटरी पर दौड़ा रहे हैं तो दूसरी तरफ सनी भी अपने कोशिशों में लगे हैं।
करीब दो साल बाद सुनहरे पर्दे पर वापसी कर रहे सनी ने अपने भाई से तुलना पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि उनकी और विक्की की तुलना नहीं की जानी चाहिए। सनी ने आगे कहा, हां मैंने कई बार इसका सामना किया है, विक्की की पहली फिल्म मसान 2015 में रिलीज हुई थी जबकि मेरी 2016 में। ऐसे में अक्सर मुझे उनके साथ तुलना झेलनी पड़ती है। लेकिन मुझे उनके साथ तुलना करने पर कोई समस्या नहीं होती, मेरा भाई आज एक मुकाम पर पहुंच चुका है और वो मेरे लिए मेरी प्रेरणा है।